आयुष्मान खुराना अपनी आने वाली फिल्म ‘बाला’ की रिलीज से पहले शिव की नगरी वाराणसी में पहुंचे. आयुष्मान वाराणसी में गंगा आरती में भी शामिल हुए. आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिसमें वो वाराणसी में नजर आ रहे हैं. बाला इसी शुक्रवार को रिलीज हो रही है.
आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है-
मैं अपनी फिल्मों के रिलीज से पहले खुद को एनर्जी वाले जगहों में पर पाता हूं. मैं इन्हें प्लान भी नहीं करता हूं. अंधाधुन, बधाई हो के रिलीज के समय मैं वैष्णो देवी में था. ‘ड्रीमगर्ल’ के रिलीज के वक्त मैं लाल बाग में था. अब बाला के रिलीज से पहले मैं बनारस के घाट पर हूं. सभी सकारात्मक शक्तियों को मेरी ओर करने के लिए इस यूनीवर्स का धन्यवाद.’
आयुष्मान के सितारे आजकल बुलंदियों पर हैं, उनके एक के बाद एक कई फिल्में लगातार सुपरहिट हो रही हैं. आयुष्मान के लिए पिछले 2 साल काफी बेहतरीन रहे हैं, जहां एक्टर्स एक हिट फिल्म के लिए तरसते हैं, वहीं आयुष्मान ने लगातार 7 फिल्में ऐसी की हैं, जो लगातार हिट साबित हुई हैं. 2017 में फिल्म बरेली की बर्फी से शुरू हुआ हिट फिल्मों का सफर ड्रीम गर्ल तक चलता रहा.
ड्रीम गर्ल और आर्टिकल 15 दोनों ही फिल्में इसी साल रिलीज हुई थीं और दोनों ही फिल्में सुपरहिट रही. अब आयुष्मान बाला के साथ एक और नए किरदार के साथ हाजिर हैं, इस फिल्म में वो ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं, जो कम उम्र में ही गंजेपन का शिकार हो जाता है. अपने सिर पर बाल उगाने के लिए वो तरह-तरह के नुस्खे आजमाता है.
क्या है ‘बाला’ की कहानी?
अमर कौशिक के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की कहानी दो लोगों के इर्द गिर्द घूमती है, एक हैं आयुष्मान और दूसरी एक छोटे शहर की लड़की, जिसका रोल भूमि पेडनेकर निभा रही हैं. ये लड़की एक ऐसे समाज से लड़ती है जो फेयर स्किन को ही सबकुछ समझता है.
ये भी पढ़ें : फिल्म ‘बाला’ के नए लुक से क्यों डरे आयुष्मान खुराना?
‘बाला’ के बाद आयुष्मान की दो और फिल्में ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ और शूजीत सरकार की फिल्म ‘गुलाबो सीताबो’ भी लाइन में है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)