ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड के सुपरकॉप, हवा- हवाई या रियलिस्टिक 

‘आर्टिकल 15’ में आयुष्मान खुराना बने हैं पुलिस वाले

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

'विक्की डोनर', 'बधाई हो' जैसी रोमांटिक कॉमिडी से लेकर 'अंधाधुन' जैसी थ्रिलर करने के बाद, अब आयुष्‍मान खुराना एक और नए अवतार में नजर आएंगे. अनुभव सिन्‍हा की फिल्‍म 'आर्टिकल 15' में पहली बार वह खाकी वर्दी में दिखेंगे.

‘आर्टिकल 15’ में आयुष्मान खुराना बने हैं पुलिस वाले
‘आर्टिकल 15’ पुलिस अफसर के रोल में आयुष्मान खुराना  
(फोटो: ट्विटर)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड की फिल्मों में पुलिसवालों को कई दशकों से अलग-अलग अंदाज में पेश किया गया है. जंजीर में अमिताभ का संजीदा पुलिसवाले का रोल हो या दबंग में सलमान खान का मस्तमौला चुलबुल पांडेय वाला किरदार, तो वहीं सिंघम में एक सख्त पुलिस ऑफिसर के किरदार में अजय देवगन भी खूब जमे. बॉलीवुड के जितने भी बड़े स्टार हैं, आमिर खान, अक्षय कुमार अजय देवगन सबने अपने फिल्मी करियर में कॉप की भूमिका जरूर निभाई है.

सभी फिल्मों में फर्क सिर्फ इतना रहा कि कुछ फिल्मों में हीरो को वर्दी पहनाकर माचोमैन और हवा हवाई टाइप दिखाया गया, जिसमें वो उछलते-कूदते गुंडों से बिना पिटे लड़ता है, और कुछ में ऐसा पुलिस वाला दिखाया गया जो भले ही गुंडों से एक-आध बार पिट तो जाता है, लेकिन अपना काम ईमानदारी से करने में नहीं कतराता.

हम कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिसमें बॉलीवुड एक्टर्स ने कुछ रिएलिस्टिक करेक्टर से मिलते जुलते रोल निभाए.

1. खाकी

2004 में आई राजकुमार संतोषी की यह फिल्म उस साल की हिट फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने डीसीपी अनंत श्रीवास्तव का रोल निभाया था. इस फिल्म में अमिताभ को एक संदिग्ध आतंकवादी को मुंबई ले जाने के लिए एक घातक मिशन दिया जाता है. फिल्म के एक सीन में अमिताभ को एक अच्छे पुलिस अफसर की जिम्मेदारियां बताते हुए दिखाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. सरफरोश

1999 में आई इस फिल्म से आमिर खान सबके दिलों पर छा गए थे. इस फिल्म में आमिर खान ने एसीपी अजय सिंह राठौड़ का किरदार निभाया था. जिसके भाई को आतंकवादियों ने मौत के घाट उतार दिया था. अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए वो उन आतंकियों को खत्म करने के लिए अपनी मेडिकल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ कर आईपीएस में भर्ती हो जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. ए वेडनसडे

2008 में आई नीरज पांडेय की इस फिल्म में अनुपम खेर ने पुलिस कमिश्नर प्रकाश राठौड़ का किरदार निभाया था. इस फिल्म में अनुपम खेर (यानी प्रकाश राठौड़) एक आम आदमी (नसीरुद्दीन शाह) का पीछा करता है, जिसने धमकी दी होती है कि उसने मुंबई में जगह-जगह बम प्लांट कर रखे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. गंगाजल

2003 की इस हिट फिल्म में अजय देवगन ने एक ईमानदार पुलिस अफसर का रोल किया था. सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म प्रकाश झा की बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है. इस ईमानदार आईपीएस अफसर को ऐसे शहर की जिम्मेदारी दी जाती है, जहां गुंडागर्दी का राज रहता है, उसके साथी पुलिस वाले भी उसके दुश्मन बन जाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. अब तक छप्पन

2004 में आई इस फिल्म में नाना पाटेकर ने मुंबई क्राइम ब्रांच के हेड साधु अगाशे का रोल किया था. साधु को एक बेहतरीन इंस्पेक्टर बताया गया था, जिसने कई एनकाउंटर किये थे. फिल्म में, नाना पाटेकर उन बदमाशों को ढूंढकर मारता है, जिन्होंने उसकी बीवी की हत्या की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तो अब देखना यह है कि आयुष्मान खुराना फिल्म 'आर्टिक्ल 15' में किस टाइप के पुलिस अफसर के रोल में दिखाई देंगे- हवा हवाई वाले या फिर रियल वाले? इस फिल्म का टीजर सोमवार को ही रिलीज हुआ है. इसमें आयुष्मान संवैधानिक अधिकार की रक्षा करने वाले मामलों पर काम करते हैं. वह कह रहे हैं, 'फर्क बहुत कर लिया, अब फर्क लाएंगे.'

यहां देखिए फिल्म 'आर्टिक्ल 15' का टीजर:

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×