ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBFC मेंबर ने पूछा- आप महिला होकर ऐसी फिल्म कैसे बना सकती हैं?

‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ की प्रोड्यूसर किरन श्रॉफ ने सीबीएफसी मेंबर्स पर लगाया अपमानजनक बर्ताव करने का आरोप

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

‘संस्कारी’ सेंसर बोर्ड के निशाने पर इस बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ पर आई है. सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट देने के साथ कुल 48 कट लगाने को कहा है. बोर्ड ने फिल्म के लिए शूट किए गए किसिंग और लव मेकिंग सीन हटाने के लिए कहा है. इतना ही नहीं ‘संस्कारी’ सेंसर बोर्ड के एक सदस्य ने तो फिल्म की महिला प्रोड्यूसर से ये तक पूछ लिया कि वह महिला होकर ऐसी फिल्म कैसे बना सकती हैं?

फिल्म के सर्टिफिकेशन के लिए बाबूमोशाय बंदूकबाज के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सेंसर बोर्ड के सामने पेश हुए थे. इसी दौरान सेंसर बोर्ड के सदस्यों ने फिल्म की महिला प्रोड्यूसर किरन श्रॉफ से अपमानजनक लहजे में बात की. श्रॉफ ने यह खुलासा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किरन का आरोप- CBFC मेंबर्स ने किया अपमानजनक बर्ताव

प्रेस कॉन्फ्रेंस में किरन श्रॉफ ने बताया कि फिल्म देखने के बाद CBFC के सदस्यों ने घंटे भर तक आपस में चर्चा की. इसके बाद उन्होंने बताया कि फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट दे रहे हैं. बाद में बताया गया कि इसमें 48 कट लगे हैं.

किरन श्रॉफ ने कहा- हमने इसके बाद पूछा कि जब फिल्म एडल्ट लोगों के लिए है तो उसमें 48 कट लगाने की क्या जरूरत. फिर उन्होंने ये समझाने की कोशिश की कि कट क्यों लगाए गए हैं. इसी बीच में वहां मौजूद एक महिला सदस्य ने मुझसे पूछा, ‘आप औरत होकर ऐसी फिल्में कैसे बना सकती हैं?’ इससे पहले कि मैं कुछ बोल पाती उस कमेटी के ही एक सदस्य ने कहा, ‘ये तो पैंट शर्ट पहने हुए हैं, औरत थोड़े ही हैं.’

फिल्म प्रोड्यूसर किरन श्रॉफ ने कहा, “ये सुनकर मैं हैरान रह गई. ऐसी सोच रखने वाले लोग हैं ये. वहां मौजूद कमेटी की एक सदस्य ने मेरे जैसे ही कपड़े पहन रखे थे मैं उनसे पूछने वाली थी कि क्या वो भी औरत नहीं है. लेकिन मैंने एक शब्द भी नहीं कहा. इस तरह यहां पर प्रोड्यूसरों को अपमानित किया जाता है. अगर वो लोग मुझे मेरे कपड़ों से जज कर रहे हैं तो मैं अंदाजा लगा सकती हूं कि मेरे फिल्म को पास करने के लिए उनका पैरामीटर क्या होगा.”

फिल्म के डायरेक्टर कुशन नंदी ने बताया कि इसके बाद वहां सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी पहुंचे और उन्होंने कहा कि आप किस्मत वाले हैं जो आपकी फिल्म बैन नहीं हो रही है.

अशोक पंडित ने किया किरन श्रॉफ का समर्थन

किरन श्रॉफ के साथ हुए इस बर्ताव का जिक्र सेंसर बोर्ड के सदस्य अशोक पंडित ने भी किया है. उन्होंने कहा, “पहलाज निहलानी ने एक बार फिर से फिल्म पर इस तरह का सख्त रवैया अख्तियार किया है. उन्होंने फिल्म में न सिर्फ 48 कट लगाए हैं बल्कि स्क्रीनिंग कमेटी के मेंबर ने फिल्म की प्रोड्यूसर को अपमानित भी किया है.”

CBFC के रवैये पर नवाजुद्दीन ने भी जताई हैरानी

सेंसर बोर्ड के इस फैसल पर फिल्म के एक्टर नवाजुद्दीन ने भी हैरानी जताई है. उन्होंने कहा, “हम तो फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिलने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन सेंसर बोर्ड ने तो 48 कट लगा दिए हैं. ऐसे तो पूरी फिल्म ही खत्म हो जाएगी. 48 कट के बाद फिल्म में कुछ बचता ही नहीं है.”

ये फिल्म इसी महीने 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×