ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थ-डे बप्पी दा, आप और आपका सोना सदा सलामत रहे!

बॉलीवुड के इस डिस्को किंग को अपने गानों के अलावा सिर्फ और सिर्फ सोने के लिए बेइंतहा प्यार के लिए जाना जाता है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बप्पी लाहिरी आज 62 साल के हो गए हैं और थोड़े उम्रदराज और चमकदार भी.

बॉलीवुड के इस डिस्को किंग को अपने गानों के अलावा सिर्फ और सिर्फ सोने के लिए बेइंतहा प्यार के लिए जाना जाता है.

वैसे बप्पी दा कभी अपने गोल्ड प्रेम पर बनते जोक्स पर नाराज नहीं हुए.

बप्पी दा का ‘गोल्ड गैंग’

बप्पी दा अपने जन्मदिन के मौके पर दुबई में हैं और गोल्डेन स्टाइल में जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं. आज द क्विंट आपके लिए लेकर आया है बप्पा दा का गोल्ड गैंग, जो बप्पी दा की तरह ही सोने का दीवाना है.

डिजनी के डक टेल्स सीरीज का ये अमीर बत्तख सोने का दीवाना था. 90 के दशक के बच्चे इन्हें अंकल स्क्रूज के नाम से जानते हैं.

बप्पी दा की तरह अंकल स्क्रूज भी काफी मेहनत के बाद अमीर बने थे. अब स्पा जाने के बजाय अगर बप्पी दा को अंकल स्क्रूज की सोने की खदान में ले जा जाए, तो उन्हें यकीनन बहुत मजा आएगा.

सोने की खान की रखवाली करने वाला ड्रैगन

अब किसी के जन्मदिन पर द हॉबिट के इस खतरनाक ड्रैगन से दोस्ती करने को कहना तो गलत होगा.

लेकिन बप्पी दा गोल्ड के इतने बड़े दीवाने हैं कि उन्हें इस ड्रैगन और उसके कब्जे में सोने की चमचमाती खदानें और खजाने की जानकारी जरुर होगी. हो सकता है बप्पी दा का गाना सुनने के बाद ये ड्रैगन भी ऊ..ला..ला... करने लगे.

संजय लीला भंसाली

भंसाली अपनी फिल्में उस दौर की बनाते हैं जिसमें आम आदमी जी ही नहीं सकता.

भंसाली की हिरोइनों के बाल लंबे होते हैं, तन पूरी से ढंका होता है, और उनका श्रृंगार सोने की अद्भुत ज्वैलरी से की जाती है. अब बप्पी दा को इन्हें अपने गैंग में शामिल कर ही लेना चाहिए क्योंकि हो सकता है कोई डील हो जाए और भारी भरकम सोने के आभूषण बप्पी दा को सस्ते में मिल जाएं.

मिदास

अब यहां थोड़ा खतरा है. राजा मिदास जो भी छू देते थे वो सोना हो जाता था. बप्पी दा अगर इन्हें गैंग में शामिल कर लेते हैं तो उनकी तो निकल पड़ेगी.

लेकिन जरा ध्यान से बप्पी दा, राजा मिदास के गले मत लग जाइएगा आप भी सोने की मूरत में तब्दील हो जाएंगे. बप्पी दा, जान बची तो लाखों पाए.

लालाजी

लालजी को तो आप जानते ही होंगे, गरीब किसानों को औने-पौने ब्याज पर बहला फुसलाकर पैसे देने वाला व्यापारी.

हिंदी सिनेमा में हमेशा लालाजी जैसे किरदारों की मौजूदगी रही है. लालाजी के पास सबकुछ है, किसानों की जमीन, पैसा और ढेर सारे जेवर. बप्पी दा इन्हें गैंग में शामिल कर इनका माल भी हथिया सकते हैं.

बप्पी दा के जन्मदिन पर देखिए उनके करियर का सबसे तड़कता-भड़कता गाना, बस ये गाना देखने से पहले अपने सनग्लासेस जरूर पहन लें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×