कृति सेनन, राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. इस फिल्म में आपको इसके तीन किरदारों बिट्टी, चिराग दूबे और प्रीतम विद्रोही का मजेदार लव ट्रैंगल देखने को मिलेगा. कैसी ही ‘बरेली की बर्फी’ देखने से पहले यहां पढें- फिल्म समीक्षकों के रिव्यू.
वैसे आपको बता दें कि ये फिल्म एक फ्रेंच बुक इंग्रिडिएंटस ऑफ लव पर बनी है. गल्फ न्यूज के मुताबिक फिल्म का पहला हाफ काफी जाना पहचाना सा है, लेकिन इंटरवल के बाद फिल्म काफी नई सी लगने लगती है. और हां क्रिटिक्स का भी यही कहना है कि राजकुमार राव की एक्टिंग फिल्म को अपने नाम करती है.
वैसे तो फिल्म में कृति सेनन और आयुष्मान खुराना दोनों ही काफी दमदार हैं, लेकिन राजकुमार राव की कॉमिक टाइमिंग के आगे सब फीका लगता है. राजकुमार की अदाकारी देखकर आप हंसते- हंसते पागल हो जाएंगे. हांलाकि फिल्म की शुरुआत काफी धीमी है, लेकिन फिल्म का दूसरा हाफ और राव की एंट्री फिल्म को बेहतरीन बना देती है.गल्फ न्यूज
ओवर ऑल फिल्म काफी हल्की-फुल्की है और आपका पेट नहीं भरता है.. उम्मीदों के मुताबिक राजकुमार राव दूसरे कलाकारों को पीछे छोड़कर फिल्म को अपने नाम करते हैं. हांलाकि आयुष्मान खुराना फिल्म में लोगों को काफी एंटरटेन करते हैं, लेकिन राजकुमार राव का करेक्टर स्विच देखकर लोगों को काफी अच्छा लगता है.खलिज न्यूज
बरेली की बर्फी को देखकर आपको लगेगा कि ये एक सच्चे इंसान की कहानी है और यही एक वजह है कि फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है.
बरेली की बर्फी हिंदी सिनेमा के लिए एक मजेदार ब्रेक है, रोमांटिक कॉमेडी भारत के एक शहर बरेली में रहने वाले लोगों पर आधारित है. शायद यही वजह है कि ये फिल्म लोगों के दिलों में अपनी जगह बना लेगी. फिल्म की कहानी आम लोगों के रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी हुई है, जिसे देखकर आप खुद को इस फिल्म से कनेक्ट करने लगेंगे.टाइम्स ऑफ इंडिया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)