ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bhojpuri Song: खेसारी लाल का नया गाना 'वरदान चाही तीन' वायरल हुआ, देखें Video

Bolbum Song 2022: महज 1 दिन में इस गाने को 11 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Bhojpuri song: भोलेनाथ की भक्ति के लिए खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नया भोजपुरी सॉन्ग ‘वरदान चाही तीन’ (Vardan Chahi Teen) रिलीज हो चुका है. इस गाने में उनका साथ नेहा पाठक दे रही हैं दोनों स्टार भगवान से वरदान देने की बात कह रहे हैं. इस गाने को खेसारी लाल ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. इस गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं और विकास यादव ने म्यूजिक किया है. इस गाने को 10 जुलाई यानि कल यूट्यूब पर रिलीज किया गया था, महज 1 दिन में इस गाने को 11 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'वरदान चाही तीन' में खेसारी लाल भोले की तपस्या करते दिखते हैं और फिर भगवान शंकर अचानक से प्रकट हो जाते हैं और बोलते हैं हम तुम्हारी भक्ति से प्रसन्न हुए बताओ तुमको क्या चाहिए.. तब वे बोलते हैं हमको तीन वरदान चाहिए…’एक नारी, एक गाड़ी और नोट छापने की मशीन..’ इसके बाद खेसारी की को-स्टार पावर्ती माता की भक्ति सराबोर दिखती हैं और थोड़ी देर में वे भी प्रसन्न होकर उनसे पूछती हैं कि तुमको क्या चाहिए. फिर एक्ट्रेस नेहा पाठक देवी से ‘एक अच्छा वर, एक खूबसूरत घर और एक वाशिंग मशीन’ वरदान में देने को कहती हैं.

वीडियो उस समय दिलचस्प हो जाता हैं जब पार्वती मां नेहा से पूछती हैं कि वाशिंग मशीन क्या होता है और वे इसके बारे में बताती हैं. देवी द्वारा इच्छाएं पूरी होने के बाद भी खेसारी और नेहा का दिल नहीं भरता. वे आगे भी शंकर-पार्वती से वरदान मांगते हैं और फिर भोले बाबा खेसारी को लालची कहते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले खेसारी लाल का ‘कोका कोला बोलबम’ (Coca Cola Bolbam) रिलीज हो चुका है. जिसके अब तक करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके है. वीडियो में खेसारी लाल भोजपुरी एक्ट्रेस रानी के साथ दिख रहे हैं.

जिसमें उनकी को-स्टार उनसे सावन के मौके पर देवघर जाने के लिए कह रही हैं, लेकिन पैसे ना होने की वजह से वो उन्हें जाने से मना कर देते हैं. ऐसे में अभिनेता की क्लोज वन नाराज हो जाती हैं और इस वीडियो में इसमें इनके बीच कमाल की नोकझोक देखने के लिए मिलती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×