ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘निरहुआ चलल लंदन’, आम्रपाली और निरहुआ का विदेशी रोमांस

भोजपुरी फिल्‍म ‘निरहुआ चलल लंदन’ 15 फरवरी से देशभर में रिलीज हो रही है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे हिट जोड़ी निरहुआ और आम्रपाली एक बार फिर अपनी फिल्म 'निरहुआ चलल लंदन' से सुर्खियों में छाए हैं. इंडिया ई कॉमर्स लिमिटेड और पशुपतिनाथ प्रोडक्शंस बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म ‘निरहुआ चलल लंदन’ 15 फरवरी से देशभर में रिलीज हो रही है. फिल्‍म में जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और यू-ट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे लीड रोल में हैं. फिल्‍म को प्रोड्यूसर सोनू खत्री और डायरेक्टर चंद्रा पंत हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देसी स्‍टोरी पर बनी इस फिल्‍म की उड़ान लंदन तक है, जो भोजपुरी सिनेमा में पहली बार हो रहा है. इसलिए फिल्‍म प्रोड्यूसर का दावा है कि 'निरहुआ चलल लंदन' देसी स्‍टोरी के साथ नया लुक एंड फील देगी. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स लि. फिल्‍म को को-प्रोड्यूसर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: आम्रपाली दूबे के बोल्ड-सेक्सी गाने, लोगों को दीवाना बना देंगे

भोजपुरी फिल्‍म ‘निरहुआ चलल लंदन’ 15 फरवरी से देशभर में रिलीज हो रही है.
फिल्‍म में जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और यू-ट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे लीड रोल में हैं.
फोटो:Twitter
‘निरहुआ चलल लंदन’ एक शानदार लव स्‍टोरी वाली पारिवारिक फिल्‍म है, जिसपर पूरी इंडस्‍ट्री की नजर है. यह भोजपुरी के आउडिंस के लिए भी नया अनुभव होगा.

इस फिल्‍म के जरिये निरहुआ और आम्रपाली दुबे का रोमांस लंदन भी पहुंच गया है. जब लंदन की लड़की भोजपुरिया जवार में आती है, तब यहां गांव के लड़के को उससे प्‍यार हो जाता है. उसके बाद क्‍या होता है, इसके लिए आपको फिल्‍म देखनी होगी. जो 15 फरवरी से बिहार –झारखंड के अलावा मुंबई, गुजरात और दिल्‍ली में भी रिलीज होगी. फिल्‍म में 7 रोमांटिक गाने हैं, जो बेहद पसंद किए जा रहे हैं. फिल्‍म को बॉलीवुड लुक में तैयार किया गया है. शूटिंग मुंबई, नेपाल और लंदन हुई है.

यह भी पढ़ें: आम्रपाली दुबे: गोरखपुर की एक आम लड़की कैसे बनी भोजपुरी की स्टार

भोजपुरी फिल्‍म ‘निरहुआ चलल लंदन’ 15 फरवरी से देशभर में रिलीज हो रही है.
ये फिल्म 15 फरवरी से बिहार –झारखंड के अलावा मुंबई, गुजरात और दिल्‍ली में भी रिलीज होगी.
फोटो:Twitter

फिल्‍म 'निरहुआ चलल लंदन' में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे के अलावा मनोज टाईगर, सुनील थापा, सबीन श्रेष्ठ, किरण यादव, गोपाल राय, अनूप अरोरा, संतोष पहलवान, सुषमा अधिकारी, रश्मि भाटिया, संतोष मिश्रा, सोनू खत्री मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्म के राइटर संतोष मिश्रा और संगीतकार मधुकर आनंद हैं.

यह भी पढ़ें: भोजपुरी की पहली वेब सीरीज हीरो वर्दीवाला,आम्रपाली-निरहुआ का रोमांस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×