इस बात में कोई शक नहीं है कि ऋषभ के आ जाने से घर में एक नया माहौल बन गया है. बिग बाॅस द्वारा दिए गए टास्क ‘होटल’ बिगबॉस 9 के पहले दिन ऋषभ-मंदाना ने घरवालों को जिस तरह परेशान किया वह तो आप जान ही चुके हैं.
लेकिन टास्क के दूसरे दिन जो कुछ हुआ उसे जानकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.
टास्क के दूसरे दिन तीन नए मेहमान होटल बिग बाॅस 9 में आए. तीनों ही मेहमान घर के पूर्व सदस्य थे. एंडी, अली कुली मिर्जा और सना होटल बिग बाॅस के नए मेहमान बने. जिसमें सना और अली का एकमात्र उद्देश्य होटल स्टाफ को इस कदर परेशान कर देना था कि वे टास्क से पीछे हट जाएं.
सना ने घर में प्रवेश करने के साथ ही सबसे पहले ऋषभ और मंदाना से बात की और टास्क जीतने के लिए अपनी रणनीति बतायी. उन्होंने कहा कि पूरे स्टाफ को इस कदर परेशान कर दो कि वे खुद ब खुद खेल छोड़ दें.
इसके बाद मंदाना और ऋषभ ने दिगांगना को पूल में डुबकी लगाने के लिए कहा. युविका को बाल कटवाने और रिमी को बाल कलर करवाने के लिए कहा.
तीनों ने ही इन बातों को मानने से इनकार कर दिया और टास्क से बाहर हो गईं. पर इसी टास्क में अमन बड़ी आसानी से अपने बाल मुंडवाने के लिए तैयार हो गए. किश्वर ने भी खुशी-खुशी अपने मुंह पर पेंट लगाकर जोकर बनना मंजूर कर लिया.
प्रतियोगी अब खेल में आगे बढ़ने लगे हैं.
इस टास्क में मेहमान बने मंदाना और ऋषभ ने वाकई घरवालों से हर वो काम करवाया जो वे करवा सकते थे.
एक ओर जहां पूरे टास्क के दौरान प्रिंस ने एक धैर्यवान मैनेजर की भूमिका निभाई वहीं एक मौका ऐसा भी आया जब वह अपना संतुलन खो बैठे और ऋषभ से जा भिड़े.
अब ये तो होना ही था.
खैर, शाम को जब बिग बाॅस ने टास्क समाप्ति की घोषणा की तब कहीं जाकर स्टाफ बने घरवालों ने चैन की सांस ली. बिग बाॅस ने घरवालों के प्रयास की सराहना तो की लेकिन वे टास्क नहीं जीत पाए.
वहीं रिमी, युविका और दिगांगना के टास्क से बाहर निकल जाने की वजह से ऋषभ और मंदाना अगले नाॅमिनेशन के लिए इम्यूनिटी पाने में सफल हो गए. प्रिंस को उनके कार्य की असफलता के चलते कोई इम्यूनिटी नहीं मिली और वह भी अगले नाॅमिनेशन में शामिल होंगे.
टास्क की समाप्ति के बाद जहां बाकी घरवालों के बीच एकजुटता देखने को मिली वहीं ऋषभ और मंदाना को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. इस टास्क ने मंदाना और ऋषभ को बाकी घरवालों से अलग कर दिया है.
लेकिन, बिग बाॅस के घर में कब कौन दोस्त बन जाए और कौन दुश्मन...ये बता पाना थोड़ा मुश्किल है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)