दीपावली के दिन कोई भी अपने परिवार से दूर नहीं रहना चाहता है लेकिन बिग बाॅस के घर में रहने वालों का क्या? लेकिन आपको उनके लिए दुखी होने की जरूरत नहीं है. सलमान भाई हैं न...सलमान और सोनम कपूर ने घरवालों की दीपावली को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
बिग बाॅस के घर में मनी प्रेम रतन धन पायो स्टाइल दीपावली
बिग बाॅस के घरवालों के साथ खुशियां बांटने न केवल सलमान और सोनम आए बल्कि प्रेम रतन धन पायो की पूरी टीम घरवालों से मिलने बिग बाॅस हाउस आई. उनके आते ही घर मेें चल रहा तनाव का माहौल एक मिनट में दूर हो गया और सभी मस्ती के मूड में आ गए.
रोशेल और मंदाना के बीच साड़ी पहनने की प्रतियोगिता हुई. जिसमें बाद में सलमान ने भी हिस्सा लिया. आपको पता है इस प्रतियोगिता का जज कौन था? बाॅलीवुड की फैशन क्वीन सोनम कपूर. प्रतियोगिता ये थी कि कौन सबसे पहले साड़ी पहन लेता है...खैर सलमान की साड़ी कुछ ही पलों में सरक गई.
लेकिन मस्ती यहीं नहीं रुकी. सलमान और सोनम के बीच जलेबी बनाने की प्रतियोगिता हुई. इससे पहले आपने शायद ही कभी सलमान का हलवाई वाला रूप देखा होगा.
घर में प्रेम रतन धन पायो से प्रेरित एक और टास्क हुआ. जिसमें घरवालों को तराजू में तौला गया. एक पलड़े में घरवाले बैठे और एक में उनके व्यवहार के अनुकूल वजन रखा गया. फनी, हंसमुख, कामचोर, फेंकू, नकली, रोंदड़ू, ड्रामेबाज, बोरिंग, फ्लर्ट, मतलबी और बेशरम जैसे बाट रखकर घरवालों ने एक-दूसरे को तौला.
युविका के जाने से टूटे कई दिल
हमेशा मुस्कुराती नजर आने वाली युविका ने कल घर को अलविदा कह दिया. युविका का नाम सुनते ही लवर ब्वाॅय प्रिंस के चेहरे की रंगत उड़ गई. वैसे आश्चर्य की बात तो वाकई थी क्योंकि युविका चाहे जैसी भी रही हों पर रिमी से तो बेहतर थी हीं.
मंदाना के साथ पिछले सप्ताह हुई उनकी झड़प ने हम सभी का ध्यान उनकी ओर खींचा था. घर छोड़ने के बाद युविका ने कहा-
मैंने घर में उसी तरह रहने की कोशिश की जैसी मैं वास्तविकता में हूं. मैंने बिग बाॅस के घर में जरूरत पड़ने पर नहीं कहने की कला सीखी. यहां से जो भी अनुभव मिला वो जिन्दगीभर मेरे जहन में रहेगा. मैं घर के बाहर आकर खुश हूं और एकबार फिर अपने सफर की शुरुआत करने के लिए तैयार हूं.युविका, बिग बाॅस के घर की पूर्व सदस्या
वैसे मैं तो अभी भी सदमे में हूं. भगवान जाने आगे क्या होने वाला है...बेचारे प्रिंस का अब क्या होगा?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)