ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिगबॉस 33वां दिन: मंदाना ने उतार फेंका माइक, ऋषभ से किया झगड़ा

बिगबॉस 9 के घर में 33वें दिन मंदाना और ऋषभ में जोरदार लड़ाई हुुई और नए कप्तान के चुनाव में सुयश विजेता बने.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिग बॉस के घर की हर सुबह एक नए विवाद के साथ होती है. भले ही हमारे लिए दिवाली बीत गयी हो लेकिन घर में तो अब भी पटाखों का फूटना जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन है चॉकलेट चोर?

दिवाली के मौके पर हमारे आपके घर की ही तरह बिग बॉस के घर में भी चॉकलेट आई थीं और यहां भी कुछ ऐसे लोग हैं जो चॉकलेट खाने के लिए चोरी भी कर सकते हैं. क्या आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि इस घर का चॉकलेट चोर कौन है?

मंदाना और ऋषभ में हुई तकरार

शुक्रवार का दिन कप्तान ऋषभ की कप्तानी का आखिरी दिन था. ऐसे में अंतिम दिन उन्होंने खुद को एक बेहतर कप्तान साबित करने के लिए सबको काम बांटना शुरू किया. मंदाना को कारपेट साफ करने और बेडरूम को ठीक करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी. पर मंदाना से अपनी बात मनवा लेना आसान काम तो है नहीँ. मंदाना ने एक झटके में ऋषभ की बात मानने से मना कर दिया.

मंदाना का कहना था कि उनकी पीठ में दर्द है इसलिए वो झुककर कारपेट साफ नहीं कर सकतीं. वहीँ कमरा साफ करने की बात पर उनका जवाब था की अगर उन्होंने किसी का सामान कहीँ और रख दिया तो घर में लड़ाई हो जाएगी. वैसे मंदाना आप कुछ और बहाना भी बना सकती थीं.

थोड़ी देर बाद ऋषभ ने दोबारा मंदाना से काम नहीँ करने की वजह पूछी. इस पर मंदाना का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने माइक निकाल दिया.

उन्होंने बिग बॉस से कहा कि आपसे बात करने का एक यही रास्ता है तो यही सही लेकिन उन्हें बात करनी ही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुयश बने नए कैप्टन

बिग बॉस ने कप्तानी के चुनाव के लिए सभी को गार्डन एरिया में एकत्र होने के लिए कहा. यहां कप्तानी के तीनों दावेदार सुयश, रोशेल और प्रिंस को एक सर्कल में खड़े होने के लिए कहा गया. तीनों ने सफेद टी-शर्ट पहन रखी थी. बाकी घरवालों को उन्हें रंगना था जिसकी टी-शर्ट पर कम रंग होगा वो ही विजेता माना जाएगा.

ये ऐसा गेम था जो पूरी तरह दूसरे घरवालों के ऊपर निर्भर करता है. टास्क तो मजेदार था लेकिन कुछ लोगोँ को चोट भी लगी.

तीनों ही दावेदारों को एक सुरक्षा कवच भी दिया गया था. टास्क में सुयश विजेता रहे और उन्हें घर का नया कप्तान चुना गया.

ये देखना मजेदार होगा कि कप्तान सुयश आने वाले एक सप्ताह में घर को कैसे संभालेंगे क्योंकि उन पर कई बार किश्वर की हर बात में हां में हां मिलाने का आरोप लग चुका है.

ऐसे में क्या वो अपने फैसले खुद ले सकेंगे?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×