ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिगबाॅस 40वां दिनः ऋषभ और प्रिंस के बींच हुई जमकर लड़ाई  

बिगबाॅस के 40वें दिन ऋषभ और प्रिंस के बीच जमकर लड़ाई होने के साथ डिजाइनर कंवलजीत सिंह की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिग बाॅस में घरवालों का ये 40वां दिन था और इतने दिनों में हमनें इतनी गंदी लड़ाई कभी नहीं देखी थी. उम्मीद करते हैं आगे भी देखने को न ही मिले. हालांकि, घर में कुछ नयापन तो जरूर आया है लेकिन प्रिंस और ऋषभ की लड़ाई वाकई अब तक की सबसे बुरी लड़ाइयों में से एक रही.

इससे पहले किश्वर और मंदाना के बीच या दूसरी लड़कियों के बीच हुई लड़ाई हम देख चुके हैं पर जो कल हुआ वो वाकई खतरनाक था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋषभ बनाम प्रिंस

अब इस लड़ाई के बारे में हम क्या ही बताएं. वैसे, दोनों ने एक-दूसरे को जोरदार टक्कर दी.

हम समझ सकते हैं कि आप ये जानने के लिए बेचैन हो रहे होंगे कि बाकी घरवाले इस दौरान क्या कुछ कर और कह रहे थे. पर आपको बता दें कि ये लड़ाई इस हद तक बढ़ चुकी थी कि बाकी घरवालों ने दूर रहना ही बेहतर समझा.

आप भी देखिए एक झलक की ये लड़ाई किस हद तक आगे बढ़ गई.

कंवलजीत की ग्रैंड एंट्री

कंवलजीत की एंट्री काफी अनोखी रही. जब उन्होंने घर में कदम रखा तो एक हल्का सा संगीत बज उठा और चारों ओर से डिजाइनर कपड़ों की भरमार लग गई. वैसे कंवलजीत ने आते ही किश्वर की खिंचाई भी कर डाली जिससे वो वाकई झेंप गईं.

हालांकि, अभी तो कंवलजीत बस घर में आए ही हैं पर वो किस गुट के सदस्य बनेंगे और किसके निशाने पर रहेंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. उन्होंने आते ही कुछ ऐसे संकेत दे दिए हैं कि वो किस ओर के सगे बनकर रहना पसंद करेंगे. आपको क्या लगता है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंदाना का ज्ञान

सीक्रेट रूम से लौटने के बाद से ही मंदाना का एक नया रूप देखने को मिला है. आज वो ऋषभ और रिमी को बैठाकर फ्री का ज्ञान बांटती नजर आईं. एक ओर जहां उन्होंने रिमी को पहले से बेहतर, बोलने वाली और हिस्सा लेने वाली घोषित कर दिया वहीं अपनी पूर्व तथाकथित दोस्त रोशेल को दगाबाज बना दिया.

क्या वो पिछले जन्म में कोई ज्योतिषाचार्य थीं...? बिग बाॅस के घर से हर रोज एक नए मसाले की सुगंध आना शुरू हो गई है. हर रोज कुछ नाटक कुछ लड़ाई. अब ये देखना खास होगा कि इन सारे मसालों के इस्तेमाल से और क्या कुछ नया बनकर निकलता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×