ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग बॉस 65वां दिनः क्या कीथ बिग बॉस बनने की कोशिश कर रहे हैं?

बिग बॉस का नया खेल- जो डर गया वो मर गया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिग बॉस के 65वें दिन घर में मौजूद सभी 9 प्रतिभागियों के लिए चुनौती भरा रहा. घर के अंदर एक सीरियल किलर है और घर के जिस सदस्य का वो मर्डर करेगा वो सदस्य खतरे में पड़ जाएगा. किस तरह का होगा वह खतरा? आइए जानते हैं.

क्या कीथ बिग बॉस बनने की कोशिश कर रहे हैं?

मैं आपके सामने सीरियल किलर टास्क का खुलासा करूं उससे पहले आप यह खबर जान लीजिए. इस सप्ताह नॉमिनेशन के लिए कीथ की ओर से मंदाना और गिजेल का नाम तय करने के बाद उनके खिलाफ साजिश शुरू हो गई है.

उन्हें लगता है कि कीथ, रोशेल के कहने पर चलते हैं. स्वाभाविक तौर पर वह घर से बाहर करने के लिए कीथ को उनका नाम तय करने के लिए कह रही हैं. हे भगवान, गिजेल और मंदाना के साथ क्या हो रहा है!

लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं है. उन्हें लगता है कि कीथ बिग बॉस बनने की कोशिश करते हैं. जी हां बिल्कुल, बिग बॉस के अंदाज में बात करना सिर्फ एक्ट का हिस्सा था,

मंदाना और गिजेल ने ‘ट्विस्टेड लॉजिक’ को एक नया मतलब दे दिया है.

बिग बॉस का क्राइम सीन

तो अब आपको ‘सीरियल किलर’ टास्क के पीछे की कहानी बताते हैं. घर में कोई ऐसा है जो मर्डर कर रहा है और ‘जो मर गया समझो वो घर गया.

इतना ही नहीं ‘जो मर जाएंगे’ वह घर में बने रहेंगे, और उन्हें इस सीजन के बाकी समय के लिए भी नामित किया जाएगा. अब मुकाबला थोड़ा कठिन है, क्या आपको नहीं लगता?

बिग बॉस ने जासूस का रोल प्ले करने के लिए प्रिया और ऋषभ को चुना है और ये दोनों बड़ी ही गंभीरता के साथ पूछताछ कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे ‘ये तो खूनी से सच उगलवा कर ही रहेंगे.’

नोरा इतनी भी मासूम नहीं हैं जितनी कि वो दिखती हैं.

क्यों? खैर, वह अपने तथाकथित ‘कूल ग्रुप’ में मंदाना के अतीत के बारे में बातें कर रही हैं. मेरे हिसाब से वह सबसे बुरी हैं.

इस गंदे खेल में नोरा कानाफूसी करती हुई प्रिंस, सुयश और किश्वर को मंदाना के तलाक के बारे में बता रही हैं. नोरा यहां तक कह रही हैं कि मंदाना पहले दिन से ही इस घर में लड़कों को लुभाने की कोशिश करती रहती हैं.

मुझे ताज्जुब इस बात का है कि नोरा को इन सब बातों का पता कैसे चला. यहां तक की रोशेल भी कहती है कि मंदाना जब 19 साल की थी तब वह घर से भाग गई थी.

हद है, यहां चीजें कुछ ज्यादा ही पर्सनल होती जा रही हैं.

इन सबको तो सलमान ही ठीक कर सकते हैं लेकिन मुझे लगता है कि जो हो रहा है ठीक नहीं हो रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×