ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग बॉस 9: नोरा-प्रिंस के प्यार से परेशान हुए घरवाले

प्रिंस नोरा के प्यार में ‘रांझा’ हो रहे हैं. और घरवाले ऐसे टेंशन ले रहे हैं कि उनकी इज्जत का कचरा हो रहा हो.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपने कल बिग बॉस का 79वां दिन देखा था? अगर हां, तो याद ही होगा कि घरवालों ने दिमागी रूप से मरने-मारने तक लड़ाई करने की ठानी हुई है.

मेरा तो देख-देखकर ही भेजा फ्राई हो गया है, लेकिन इनको तो देखो. बचपन में बड़ा घी खाया है जी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भाइयों के बीच आ गई लड़की

अब घर में प्रिंस नोरा के प्यार में ‘रांझा’ हो रहे हैं. और घरवाले ऐसे टेंशन ले रहे हैं कि उनकी इज्जत का कचरा हो रहा हो. कोई ज्ञान दे रहा कि ये गेम का पार्ट है, तो कोई फालतू ही सुलग-सुलगकर जली हुई सिगरेट सा हो रहा है.

हां-हां, ये सुयश की बात हो रही थी. सुयश को लग रहा है कि बंदी मिलते ही उसका पक्का वाला भाई प्रिंस बदल रहा है.

प्रिया...खिलाड़ी हैं या माइक्रोफोन

अब प्रिया की क्या बात की जाए. कभी जबरदस्त खिलाड़ी नजर आती हैं तो कभी हाई-फाई जासूसी माइक्रोफोन. कभी कीथ-रोशेल की बातों पर कान लगाना, तो कभी किश्वर और सुयश की फुसफुसाहट सुनना.

लेकिन, प्रिया ने ये बातें घर में भी बता दीं, जिससे रोशेल और नोरा के बीच हुआ जबरदस्त पंगा. लेकिन, प्रिंस बाबू को कुछ समझ आए तब ना. कल वो रोशेल पर चीख रहे थे, तो आज वे ही उनकी तरफदारी कर रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तो नोरा फालतू ही परेशान हैं

नोरा प्रिंस के प्यार में ‘मस्तानी’ हुई जा रही हैं. लेकिन उन्हें ये समझ नहीं आ रहा है कि घरवाले क्यों शक कर रहे हैं.

नोरा ‘कूल ग्रुप’ से बहुत परेशान हैं. और परेशानी ये है कि ये ग्रुप वाले ये क्यों सोच रहे हैं कि नोरा प्रिंस के साथ गेम खेल रही हैं.

और तो और, कुछ घरवालों को ये भी लग रहा है कि नोरा किसी बात पर स्टैैंड नहीं ले सकती. अब इतना कुछ है, तो नोरा का परेशान होना तो बनता ही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घर है या लाइव थिएटर

अब ये बात तो कोई पंडित ही बता सकेगा कि ये घर है या कोई खत्म न होने वाला लाइव थिएटर. कभी ड्रामा खत्म ही नहीं होता.

लेकिन, अब आने वाला है चोर-पुलिस टास्क. देखना ये होगा कि ये टास्क घरवालों की कौन सी ड्रामेबाजी दिखाता है.

लेकिन, मजे तो मिलेंगे ही.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×