ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP ने ‘तानाजी’ और NSUI ने ‘छपाक’ के टिकट फ्री में बांटें

अजय देवगन की फिल्म तानाजी और दीपिका की फिल्म छपाक  रिलीज हुई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अजय देवगन की फिल्म तानाजी और दीपिका की फिल्म छपाक की एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर टक्कर हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी और कांग्रेस में फिल्म को लेकर जंग छिड़ी है. बीजेपी के कुछ नेता छपाक का बॉयकॉट कर रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस शासित राज्यों ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है.

यही नहीं दोनों ही तरफ फ्री में टिकट बांटने की होड़ मची हुई है. पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तानाजी के मुफ्त में टिकट बांटे तो वहीं भोपाल में NSUI के कार्यकर्ताओं ने छपाक के टिकट फ्री में बांंटें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म को लेकर उस दिन से विवाद बढ़ गया है, जब दीपिका पादुकोण जेएनयू गई थीं. दीपिका के जेएनयू जाने को लेकर कई बीजेपी नेताओं ने उनकी आलोचना की, तो वहीं विपक्ष के नेता दीपिका के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं. देश के कांग्रेस शासित राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी ने छपाक फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. साथ ही दिल्ली की कांग्रेस नेता ने छात्रों को छपाक फिल्म फ्री में दिखाने का वादा किया है. इसके पहले कई बीजेपी नेताओं ने छपाक फिल्म को बायकॉट करने का आव्हान किया था.

एसिड अटैक सर्वाइवर के रोल में दीपिका

फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण एसिड सर्वाइवर का किरदार निभा रही हैं. स्क्रीनिंग के दो दिन पहले ही 7 जनवरी को दीपिका JNU में छात्रों और शिक्षकों के साथ हुई हिंसा के विरोध में आयोजित प्रदर्शन में शामिल हुईं.

ये भी पढ़ें- छपाक रिव्यू:कमियां हैं,लेकिन गंभीर मुद्दे पर ईमानदारी से बनी फिल्म

दीपिका लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभा रही हैं, जिन्हें 2014 में मिशेल ओबामा ने 'इंटरनेशनल वुमेन ऑफ करेज अवॉर्ड' से नवाजा था. लक्ष्मी स्टॉप एसिड अटैक कैंपेन और छांव फाउंडेशन एक एनजीओ की सदस्य हैं, जो कि एसिड अटैक पीड़ितों की मदद करता है.

ये भी पढ़ें- कहीं छपाक टैक्स फ्री तो कहीं दीपिका के लिए भर-भर कर आ रहे लोग

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×