साल 2017 के पहले छह महीने में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्मों ने कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं. इसमें एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली-2 ने सबसे बड़ी सफलता हासिल की है. इस साल रिलीज हुई कोई भी फिल्म ‘बाहुबली-2’ की कमाई के आस-पास नहीं है.
इस साल बॉक्स ऑफिस की अगर टॉप-7 फिल्मों की कमाई भी जोड़ ली जाए, तो भी बाहुबली-2 के बराबर नहीं पहुंच पाएगी. हालांकि, साल 2017 के अगले छह महीनों में कई ऐसी बड़ी फिल्में आ रही हैं, जिनका सबको बेसब्री से इंतजार है.
देखिए.. साल के पहले छह महीने में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा धूम मचाने वाली फिल्में-
बाहुबली-2 (1022.50 करोड़)
एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली-2 ने अभी तक 1,022 करोड़ रुपये की कमाई की है. ये कमाई फिल्म ने देशभर में हिंदी, तेलगु, तमिल और मलयालम भाषा में की है. बाहुबली-2 की कमाई फिलहाल जारी है.
रईस (128.77 करोड़)
शाहरुख खान की रईस इस साल की पहली फिल्म है, जो 100 करोड़ की कमाई करने वाले क्लब में शामिल हुई. इस फिल्म की कहानी गुजरात के एक डॉन की जिंदगी पर बेस्ड है. रईस ने कुल 128.77 करोड़ की कमाई की है.
द फेट ऑफ द फ्यूरियस (126.13 करोड़)
विन डीजल की हॉलीवुड फिल्म ‘द फेट ऑफ द फ्यूरियस’ को भारतीय दर्शकों ने खूब सराहा है. भारत में फिल्म ने 126.13 करोड़ रुपये की कमाई की है.
बद्रीनाथ की दुल्हनिया (114.11 करोड़)
आलिया भट्ट और वरुण धवन की फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ ने बॉक्स ऑफिस पर 114.11 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस फिल्म ने रिलीज होने के 14वें दिन ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.
जॉली एलएलबी-2 (107.17 करोड़)
फिल्म जॉली एलएलबी-2 अक्षय कुमार की चौथी फिल्म है, जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है. इस फिल्म की कुल कमाई 107.17 करोड़ है.
काबिल (86.54 करोड़)
रितिक रोशन और यामी गौतम की फिल्म काबिल ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 86.54 करोड़ की कमाई की है.
xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज (52.35 करोड़)
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड फिल्म ‘रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ ने भारत में अच्छी कमाई की है. फिल्म की कुल कमाई है 52.35 करोड़.
हाफ गर्लफ्रेंड (38.50 करोड़)
अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ कुछ खास कमाई नहीं कर सकी. कुल 38.50 करोड़ की कमाई करने वाली ये फिल्म चेतन भगत की एक किताब पर आधारित है.
स्त्रोत- बॉक्स ऑफिस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)