रमजान के महीने में बिकिनी पहनकर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करने की वजह से कई एक्ट्रेस ट्रोल हो चुकी हैं, लेकिन क्या रमजान में बिकिनी पहनना मना है, आखिर ट्रोल्स को मुस्लिम महिलाएं के रमजान में ही बिकिनी पहनने पर ऐतराज क्यों है? किस तरह के कपड़े किसे पहनने हैं ये उसका निजी मामला है, फिर भला क्यों ट्विटर पर कुछ लोग टीचर बनकर इन एक्ट्रेस को बिन मांगी सलाह दे रहे हैं.
एक्ट्रेस मंदना करीमी सोशल मीडिया पर अक्सर ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, लोग उनकी फोटो पर कमेंट भी करते हैं. लेकिन कुछ लोगों को रमजान में मंदना का बिकिनी पहनना पसंद नहीं आया और उनपर भद्दे कमेंट कर लगे, उनको ये याद दिलाने लगे कि तुम एक मुस्लिम लड़की हो और इस तरह रमजान में ऐसे कपड़े पहनने में शर्म नहीं आती.
मंदना के वीडियो पर एक यूजर ने तो ये भी लिखा- तुम उन लोगों के लिए समस्या हो, जिन्होंने रमजान के रोजे रख रहे हैं. अब भाई मंदना के बिकिनी पहनने से रोजा रखनेवालों को क्या समस्या हो गई है. ये तो हमारी समझ से बाहर है. अगर आपने रोजा रखा है, तो आप आराम से अपने काम कर ध्यान दीजिए, मंदना की तस्वीर देखकर अपना ध्यान क्यों भटका रहे हो.
फातिम शेख भी हो चुकी हैं ट्रोल
वैसे खास बात ये है कि रमजान के महीने में कुछ खासतौर के ट्विटरबाज ढूढ़-ढूढ़कर बॉलीवुड सेलेब्रिटिज के फोटोज को निकालकर उनपर कमेंट करते हैं. हो सकता है, यही लोग उनकी फोटो को पहले लाइक करते हो, लेकिन रमजान के महीने में ही क्यों इनकी अंतरात्मा की आवाज हिलोरे मारने लगती है, किसी को भी गाली देने से नहीं चुकते.
बात सिर्फ मंदना की ही नहीं है, बल्कि दो साल पहले 'दंगल' की एक्ट्रेस फातिमा शेख ने अपनी बिकिनी वाली फोटो क्या शेयर की. कुछ लोगों की भावनाएं आहत हो गईं और फातिमा पर भद्दे कमेंट्स की झड़ी लगा दी गई.
वैसे बिकिनी पहनने की वजह से हिना खान भी ट्रोल हो चुकी हैं. लोगों ने उन्हें भी याद दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी कि वो मुस्लिम लड़की हैं और इस तरह बिकिनी पहनना उनके लिए सही नहीं है.
डियर ट्रोल्स, मुस्लिम लड़की क्या कपड़े पहनेगी इसका फैसला उसे ही करने दीजिए, क्यों आप अपना काम छोड़कर उसे उपदेश देने में अपना वक्त जाया कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बेटी को ट्रोल करने वालों पर भड़के अजय देवगन,कहा-बच्चों को बख्श दो
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)