एंटरनेटमेंट और बॉलीवुड की दुनिया से पिछले हफ्ते कई खबरें आईं. कोई अपना आपसी झगड़ा खत्म करने की वजह से सुर्खियों में रहता है, तो कभी कोई अपनी विवादित फिल्म की वजह से सुर्खियों में रहता है.
पढ़िए यहां इस हफ्ते की बिग एंटरटेनमेंट खबरें फटाफट..
कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर एक बार फिर आएंगे साथ?
कॉमेडी के दो बड़े नाम एक बार फिर साथ आ सकते हैं. कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक बार फिर साथ नजर आ सकते हैं. मिड-डे को इंटरव्यू देते हुए कपिल ने कहा कि वो दोबारा सुनील के साथ काम करना चाहते हैं.
कपिल ने कहा, ''वह इस समय कनाडा में है. जैसे ही वह वापस आएगा, हम दोबारा मिलेंगे और एक नया शो शुरू करने पर बात करेंगे. उम्मीद है हम साथ में नजर आएंगे.' कपिल के मुताबिक, उनके पुराने शो के बाकी साथी भी दोबारा साथ आने को तैयार हैं.'
'करीब करीब सिंगल' की नहीं हुई कोई खास कमाई
इस हफ्ते अभिनेता इरफान खान और दक्षिण भारतीय अभिनेत्री पार्वती की फिल्म 'करीब करीब सिंगल' रिलीज हुई. अच्छे रिव्यू आने के बावजूद ये फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाई. पहले दिन इस फिल्म ने सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की.
फिल्म में हम इरफान खान के योगी नाम के किरदार से मिलते हैं. उसने कविता पर खुद 6 किताबें पब्लिश की हैं और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, पर काम पर कभी नहीं गया.
गुजरात से महाराष्ट्र तक विरोध, 15 लोग हिरासत में
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. रविवार को गुजरात और मुंबई की सड़कों पर कई संगठनों ने फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. मुंबई पुलिस ने अखंड राजपूताना सेवा संघ के 15 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया.
गुजरात में राजपूत समाज, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और कर्णी सेना ने फिल्म के विरोध में मिलकर प्रदर्शन किया. राजपूत कर्णी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह कलवी ने एएनआई को बताया, "ये फिल्म नहीं है, इतिहास है. फिल्म के नाम पर आप कुछ भी नहीं दिखा सकते."
पद्मावती के निर्देशक संजय लीला भंसाली पहले ही साफ कर चुके हैं कि फिल्म में पद्मावती बनी दीपिका पादुकोण और अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाने वाले रनवीर सिंह के बीच कोई सीन नहीं फिलमाया गया है.
नवाजुद्दीन को मिला नोटिस, इस हीरोइन ने मांगे 2 करोड़ रुपये
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी किताब को लेकर विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं. अब थिएटर आर्टिस्ट और टीवी की मशूहर एक्ट्रेस सुनीता राजवार ने उनको लीगल नोटिस भेजा है. उन्होंने नवाजुद्दीन से 24 घंटे में माफी मांगने और 2 करोड़ रुपये जुर्माना देने के लिए कहा है.
सुनीता ने नोटिस नवाज के साथ-साथ पत्रकार रितुपर्णा चटर्जी और किताब के पब्लिशर को भी भेजा है. रितुपर्णा चटर्जी ने नवाज की किताब लिखने में उनकी मदद की है.
नवाजु्द्दीन को ये नोटिस उनकी किताब 'An Ordinary Life' की वजह से दिया गया है. इस किताब में उन्होंने सुनीता को अपनी पहली गर्लफ्रेंड बताया था, जो बेरोजगारी के चलते उन्हें छोड़कर चली गई थीं.
आ रही है ‘हाउसफुल 4’, बाहुबली बनेंगे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार को बाहुबली के रूप में देखने के लिए तैयार हो जाइए. जी हां अक्षय कुमार हाउसफुल 4 में बाहुबली के रूप में नजर आएंगे. प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला इस बार ‘हाउसफुल 4’ में आपको बाहुबली के भी दर्शन कराएंगे. साजिद इस फिल्म को उसी स्केल पर बनाना चाहते हैं, जिस पर ओरिजनल बाहुबली बनी थी.
साजिद चाहते हैं कि पिछली 3 'हाउसफुल' की पूरी कास्ट को अगली 'हाउसफुल' में शामिल किया जाए. जिसमें अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण और जैकलिन फर्नाडीज जैसे स्टार्स थे. इसके अलावा ऋषि कपूर और चंकी पांडे को भी वापस लाने की तैयारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)