ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास, जानिए यहां  

पढ़िए यहां इस हफ्ते की बिग एंटरटेनमेंट खबरें फटाफट..

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एंटरनेटमेंट और बॉलीवुड की दुनिया से पिछले हफ्ते कई खबरें आईं. कोई अपना आपसी झगड़ा खत्म करने की वजह से सुर्खियों में रहता है, तो कभी कोई अपनी विवादित फिल्म की वजह से सुर्खियों में रहता है.

पढ़िए यहां इस हफ्ते की बिग एंटरटेनमेंट खबरें फटाफट..

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर एक बार फिर आएंगे साथ?

पढ़िए यहां इस हफ्ते की बिग एंटरटेनमेंट खबरें फटाफट..
सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा
(फोटो: Youtube Screengrab)

कॉमेडी के दो बड़े नाम एक बार फिर साथ आ सकते हैं. कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक बार फिर साथ नजर आ सकते हैं. मिड-डे को इंटरव्यू देते हुए कपिल ने कहा कि वो दोबारा सुनील के साथ काम करना चाहते हैं.

कपिल ने कहा, ''वह इस समय कनाडा में है. जैसे ही वह वापस आएगा, हम दोबारा मिलेंगे और एक नया शो शुरू करने पर बात करेंगे. उम्‍मीद है हम साथ में नजर आएंगे.' कपिल के मुताबिक, उनके पुराने शो के बाकी साथी भी दोबारा साथ आने को तैयार हैं.'

0

'करीब करीब सिंगल' की नहीं हुई कोई खास कमाई

पढ़िए यहां इस हफ्ते की बिग एंटरटेनमेंट खबरें फटाफट..
मूवी पोस्टर
(फोटो: ट्विटर)

इस हफ्ते अभिनेता इरफान खान और दक्षिण भारतीय अभिनेत्री पार्वती की फिल्म 'करीब करीब सिंगल' रिलीज हुई. अच्छे रिव्यू आने के बावजूद ये फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाई. पहले दिन इस फिल्म ने सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की.

फिल्म में हम इरफान खान के योगी नाम के किरदार से मिलते हैं. उसने कविता पर खुद 6 किताबें पब्लिश की हैं और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, पर काम पर कभी नहीं गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात से महाराष्ट्र तक विरोध, 15 लोग हिरासत में

पढ़िए यहां इस हफ्ते की बिग एंटरटेनमेंट खबरें फटाफट..
पद्मावती 1 दिसंबर को रिलीज होनी है
(फोटो: फिल्म पोस्टर)

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. रविवार को गुजरात और मुंबई की सड़कों पर कई संगठनों ने फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. मुंबई पुलिस ने अखंड राजपूताना सेवा संघ के 15 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया.

गुजरात में राजपूत समाज, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और कर्णी सेना ने फिल्म के विरोध में मिलकर प्रदर्शन किया. राजपूत कर्णी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह कलवी ने एएनआई को बताया, "ये फिल्म नहीं है, इतिहास है. फिल्म के नाम पर आप कुछ भी नहीं दिखा सकते."

पद्मावती के निर्देशक संजय लीला भंसाली पहले ही साफ कर चुके हैं कि फिल्म में पद्मावती बनी दीपिका पादुकोण और अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाने वाले रनवीर सिंह के बीच कोई सीन नहीं फिलमाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवाजुद्दीन को मिला नोटिस, इस हीरोइन ने मांगे 2 करोड़ रुपये

पढ़िए यहां इस हफ्ते की बिग एंटरटेनमेंट खबरें फटाफट..
सुनीता राजवार और नवाजुद्दीन सिद्दीकी
(फोटो कोलाज: Quint Hindi)

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी किताब को लेकर विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं. अब थिएटर आर्टिस्ट और टीवी की मशूहर एक्ट्रेस सुनीता राजवार ने उनको लीगल नोटिस भेजा है. उन्होंने नवाजुद्दीन से 24 घंटे में माफी मांगने और 2 करोड़ रुपये जुर्माना देने के लिए कहा है.

सुनीता ने नोटिस नवाज के साथ-साथ पत्रकार रितुपर्णा चटर्जी और किताब के पब्लिशर को भी भेजा है. रितुपर्णा चटर्जी ने नवाज की किताब लिखने में उनकी मदद की है.

नवाजु्द्दीन को ये नोटिस उनकी किताब 'An Ordinary Life' की वजह से दिया गया है. इस किताब में उन्होंने सुनीता को अपनी पहली गर्लफ्रेंड बताया था, जो बेरोजगारी के चलते उन्हें छोड़कर चली गई थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आ रही है ‘हाउसफुल 4’, बाहुबली बनेंगे अक्षय कुमार

पढ़िए यहां इस हफ्ते की बिग एंटरटेनमेंट खबरें फटाफट..
‘हाउसफुल 3’ की टीम
(फोटो: Twitter)

अक्षय कुमार को बाहुबली के रूप में देखने के लिए तैयार हो जाइए. जी हां अक्षय कुमार हाउसफुल 4 में बाहुबली के रूप में नजर आएंगे. प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला इस बार ‘हाउसफुल 4’ में आपको बाहुबली के भी दर्शन कराएंगे. साजिद इस फिल्म को उसी स्केल पर बनाना चाहते हैं, जिस पर ओरिजनल बाहुबली बनी थी.

साजिद चाहते हैं कि पिछली 3 'हाउसफुल' की पूरी कास्ट को अगली 'हाउसफुल' में शामिल किया जाए. जिसमें अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण और जैकलिन फर्नाडीज जैसे स्टार्स थे. इसके अलावा ऋषि कपूर और चंकी पांडे को भी वापस लाने की तैयारी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×