एंटरनेटमेंट और बॉलीवुड की दुनिया से पिछले हफ्ते कई खबरें आईं. कोई अपनी फिल्म की वजह से सुर्खियों में रहता है, तो कभी कोई अपने बेबाक कमेंट की वजह से सुर्खियों में रहता है.
पढ़िए यहां इस हफ्ते की बिग एंटरटेनमेंट खबरें फटाफट..
‘इत्तेफाक’ ने दो दिनों में कमाए करीब 10 करोड़
इस हफ्ते 48 साल बाद सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘इत्तेफाक’ रिलीज हुई है. ये 1969 में राजेश खन्ना की फिल्म ‘इत्तेफाक’ की रीमेक है. दो दिनों में इस फिल्म ने 9.55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसमें इत्तेफाक की बात नहीं है की ये इत्तेफाक राजेश खन्ना वाली इत्तेफाक की रीमेक है. इसमें पुरानी वाली फिल्म से ज्यादा कई ट्विस्ट और सस्पेंस हैं.
ये फिल्म अभय चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी में सिद्धार्थ मल्होत्रा ब्रिटेन के एक लेखक विक्रम सेठी का किरदार निभा रहे हैं. विक्रम अपने बुक को लॉन्च करने के लिए भारत आते हैं. लेकिन इत्तेफाक से एक मर्डर हो जाता है. जिसका मर्डर होता है वो विक्रम की पत्नी थी. वहीं एक और मर्डर होता है उसका नाम भी विक्रम से जुड़ जाता है.
हफ्ते भर पद्मावती रही सुर्खियों में
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ जरूरत से ज्यादा लंबी बन गई है. खबरों के मुताबिक फाइनल कट के बाद तैयार फिल्म 210 मिनट की है, जो थोड़ी लंबी है. भंसाली को लग रहा है कि फिल्म लंबी होगी तो शायद लोग बोर हो जाएं.
दूसरी तरफ फिल्म 'पद्मावती' पर विवाद भी लगातार बढ़ता जा रहा है. राजपूत समाज के लोगों ने चित्तौड़गढ़ में शुक्रवार को फिल्म की रिलीज के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं गुजरात बीजेपी ने भी चुनाव आयोग से फिल्म की रिलीज के पहले राजपूत प्रतिनिधियों के लिए प्री-स्क्रीनिंग की मांग की है. इन सबके बीच केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने ट्विटर पर पद्मावती को नारी अस्मिता से जुड़ा मुद्दा बताया. विवाद के निपटारे के लिए उन्होंने इतिहासकारों और सेंसर बोर्ड सदस्यों की कमेटी बनाने की मांग की.
राजकुमार राव ने डांस में ऋतिक को दिया कंपीटीशन!
ऋतिक रोशन और राजकुमार राव दोनों एक साथ फराह के शो 'लिप सिंग बैटल' में नाचते हुए दिखे. उन्होंने ऋतिक को बराबर कंपटीशन दिया, हालांकि उनके बाएं पैर में प्लास्टर चढ़ा हुआ था. पिछले दिनों ही उनका पैर फ्रैक्चर होने की खबर आईं थी. शो पर इन दोनों को फराह खान और कीर्ती सेनन ने भी ज्वाइन किया.
भंसाली की फिल्म से प्रियंका चोपड़ा OUT
संजय लीला भंसाली लेखिका और देश के सर्वश्रेष्ठ साहित्य पुरस्कार ज्ञानपीठ से सम्मानित अमृता प्रीतम और साहिर लुधियानवी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. पहले खबर थी की इस फिल्म में अमृता का किरदार निभाने के लिए संजय लीला भंसाली ने प्रियंका चोपड़ा को चुना है. लेकिन अब खबर आ रही है कि संजय लीला भंसली की फेवरेट दीपिका पादुकोण ने बाजी मार ली है और वो अमृता का किरदार निभाने जा रही हैं.
इस बायोपिक में अभिषेक बच्चन साहिर लुधियानवी का रोल प्ले कर रहे हैं, जो कि एक प्रसिद्ध शायर और गीतकार थे, उन्होंने जिन्हें 'नाज है हिंद पर वो कहां है'(प्यासा), देखी जमाने की यारी...(कागज के फूल) और 'मैं पल दो पल का शायर हूं' (कभी कभी) जैसे गाने लिखे.
ट्विटर क्या बंद हुआ KRK तो खुदकुशी पर उतर आए
अपने उल-जुलूल कमेंट की वजह से सुर्खियों में रहने वाले कमाल आर खान का ट्विटर हैंडल सस्पेंड कर दिया गया है. खबर है कि उन्होंने आमिर खान की 'सीक्रेट सुपरस्टार' की फिल्म का खराब रिव्यू देते हुए मूवी का क्लाईमेक्स उजागर कर दिया था.
अब अपने ट्विटर अकाउंट को रिस्टोर करवाने के लिए उन्होंने नया हथकंडा अपनाया है. उनका कहना है कि अगर उनका ट्विटर अकाउंड दोबारा शुरू नहीं किया गया तो वो खुदकुशी कर लेंगे. बता दें, कमाल का अकाउंट पिछले साल दिवाली पर भी सस्पेंड कर दिया गया था. तब उन्होंने अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' का खराब रिव्यू दिया था. उस वक्त एक ऑडियो भी लीक हुआ था जिसमें वो जानबूझकर खराब देने की बात कर रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)