ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस हफ्ते सैफ के लिए जगह खाली, इसके बाद आमिर को मिलेगी कड़ी टक्कर

दिवाली पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इस हफ्ते फिल्मी फ्राइडे में 6 अक्टूबर को बॉलीवुड की सिर्फ एक ही बड़ी फिल्म रिलीज हो रही है और वो है सैफ अली खान की शेफ. वहीं अगले हफ्ते की बात की जाए तो लिस्ट में 13 अक्टूबर को सिर्फ अनुपम खैर की फिल्म रांची डायरीज रिलीज हो रही है.

लेकिन दिवाली के मौके पर दो बड़ी फिल्में आएंगी. एक है आमिर खान की सीक्रेट सुपस्टार और दूसरी है गोलमाल सीरीज की चौथी फिल्म गोलमाल अगेन.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसका मतलब ये हुआ कि पिछले हफ्ते रिलीज हुई एक्टर वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 इस हफ्ते भी सिनेमाघरों में लोगों के बीच अपना दबदबा कायम रखेगी. हालांकि पहले हफ्ते में ही जुड़वा-2 सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं सैफ की फिल्म 'शेफ' को सिनेमाघरों में अच्छी खासी स्क्रीनें मिल सकती हैं. सैफ को ज्यादा टफ कंप्टीशन नहीं मिलेगा.

जानिए आने वाली फिल्मों की कहानी..

'शेफ'

  • डायरेक्टर: राजा कृष्ण मेनन
  • एक्टर: सैफ अली खान, पद्म प्रिया
  • रिलीज तारीख: 6 अक्टूबर, 2017

एक्टर सैफ अली खान की मनोरंजक फिल्म 'शेफ' के साथ पर्दे पर छाने को तैयार हैं. फिल्म का ट्रेलर खान-पान, मौज मस्ती और परिवारिक संबंधों की मिठास से भरपूर है. करीब तीन मिनट के ट्रेलर में उत्तर और दक्षिण भारतीय संस्कृतियों की झलक के साथ ही एक सफल शेफ की जिंदगी और अपनी मां के साथ रहने और पिता के साथ की कमी महसूस करने वाले बेटे की कहानी दिखाई गई है.

जॉन फेवर्यू की हॉलीवुड फिल्म 'शेफ' पर आधारित इस फिल्म में भी माता-पिता अलग रहते हैं. उत्तर भारतीय पिता की भूमिका निभा रहे सैफ छुट्टी लेकर अपने बेटे के साथ कुछ वक्त गुजारते हैं, जिसके बाद एक सब्जीमंडी, खाने की अलग-अलग जगहों और अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की उनकी यात्रा का मजेदार दौर दिखाया गया है.

0

'रांची डायरीज'

  • डायरेक्टर: सात्विक मोहंती
  • एक्टर: अनुपम खेर, हिमांश कोहली, सौन्दर्या शर्मा
  • रिलीज तारीख: 13 अक्टूबर, 2017

दिव्या खोसला कुमार की फिल्म 'यारियां' से बॉलीवुड में दस्तक देने वाले हिमांश 'रांची डायरीज' में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर के साथ पर्दा साझा करते नजर आएंगे. ये फिल्म एक गुड़िया की कहानी है, इसमें सौंदर्या और उनके दोस्त ताहा शहर और हिमांश जैसे कालाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

हिमांश कोहली फिल्म में मोनू की भूमिका में हूं, जो एक छोटे शहर से मैकेनिक है और इसे अपने जीवन में बड़ा बनाने की इच्छा रखता है. फिल्म का निर्देशन सात्विक मोहंती ने किया है. अनुपम खेर निर्मित इस फिल्म में जिम्मी शेरगिल, हैरी बाला और प्रदीप सिंह भी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'सीक्रेट सुपस्टार'

  • डायरेक्टर: अद्वैत चंदन
  • एक्टर: आमिर खान, जायरा वसीम
  • रिलीज तारीख: 19 अक्टूबर, 2017

आमिर खान दिवाली पर अपनी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के साथ धमाका मचाने को तैयार हैं. फिल्म में ‘दंगल’ की जायरा वसीम और आमिर खान दोनों ही हैं. आमिर एक म्यूजिक कंपोजर शक्ति कुमार की भूमिका निभा रहे हैं. भारत के अलावा ये फिल्म तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान में भी रिलीज होगी.

ट्रेलर में दिख रहा है कि जायरा को सिंगर बनकर अपने सपनों को पंख देना है. लेकिन उसे घर से सपोर्ट नहीं मिलता. वो हार नहीं मानती और यूट्यूब पर ही अपने गाने पोस्ट करती है, जिससे वह काफी फेमस हो जाती है लेकिन वो अपनी पहचान छिपा कर रखती है. आमिर उसकी जिंदगी में किस तरह से मददगार साबित होते हैं, ये तो फिल्म देखने के बाद ही साफ हो पाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'गोलमाल अगेन'

  • डायरेक्टर: रोहिट शेट्टी
  • एक्टर: अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, तुषार कपूर
  • रिलीज तारीख: 20 अक्टूबर, 2017

रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल अगेन' दिवाली के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है. गोलमाल सीरीज के चौथे भाग 'गोलमाल अगेन' में अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, नील नीतिन मुकेश और तुषार कपूर की कॉमेडी का फुल डॉज है. इस बार गोलमाल अगेन में कॉमेडी के साथ-साथ भूत-प्रेत का साया भी रहेगा.

'गोलमाल अगेन' रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज की चौथी कड़ी है. पहली फिल्म 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड' साल 2006 में रिलीज हुई थी. इससे पहले की सीरीज में करीना कपूर, रिमी सेन और शरमन जोशी सहित कई कलाकार नजर आ चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×