ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: सलमान को गर्लफ्रेंड घर लाने की इजाजत, अक्षय ने मनाया जश्न

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सलमान के पिता ने गर्लफ्रेंड को घर बुलाने की दी है इजाजत

सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि गर्लफ्रेंड के मामले में उनके पिता सलीम खान से उन्हें साफ निर्देश मिला हुआ है. सलमान का कहना है कि किसी गर्लफ्रेंड के साथ शहर में घूमने के बजाय उन्हें उसे घर पर बुलाने को कहा गया है. 'दस का दम-दमदार वीकेंड' की शूटिंग के दौरान इसके मेजबान सलमान ने एक सेलिब्रिटी मेहमान से एक सवाल पूछा, "कितने प्रतिशत भारतीयों को सार्वजनिक स्थानों पर रोमांस करने की वजह से पुलिस से डांट सुननी पड़ती है?" मेहमान के जवाब देने से पहले सलमान ने कहा कि प्रेमी जोड़ों को सार्वजनिक स्थानों पर घूमते देखना बहुत दुखद है. उन्होंने कहा-

“ये जोड़े मजबूर हैं, क्योंकि ये लोग एक छोटे से घर में 8-10 लोगों के बीच रहते हैं. समाज की वजह से ये युवा होटल में जा नहीं सकते. गर्लफ्रेंड की जब बात आती है तो मेरे पिता ने साफ निर्देश दिए हैं. उन्होंने गर्लफ्रेंड के साथ शहर में घूमने के बजाय मुझे उसे घर पर बुलाने की मंजूरी दी है.”
-सलमान खान  

उन्होंने कहा, "इसी तरह मेरी बहनों के लिए भी यही निर्देश हैं. उनकी जिंदगी में अगर कोई अच्छा लड़का है, उन्हें सबसे पहले अपने माता-पिता को बताना चाहिए और उनसे कुछ भी नहीं छिपाना चाहिए. उन्होंने हमें पसंदीदा इंसान से शादी करने का अधिकार दिया है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अक्षय के इंस्टाग्राम पर 2 करोड़ फॉलोअर

अक्षय कुमार के इंस्टाग्राम पर दो करोड़ फॉलोअर हो गए हैं. उन्होंने इस खुशी को जाहिर करते हुए अपने फैन्स का शुक्रिया अदा किया है. इंस्टाग्राम पर जारी एक पोस्ट में अक्षय ने एक वीडियो शेयर किया है. अक्षय ने अपने पोस्ट में कहा, "हैरान हूं कि मैं किस चीज का जश्न मना रहा हूं. आपके साथ इस बात को साझा कर खुश हूं कि हम अब दो करोड़ लोगों का परिवार हो गए हैं. मेरे साथ रहने के लिए शुक्रिया. हमने यह उपलब्धि हासिल की है."

अभिनेता को उनकी आगामी फिल्म 'गोल्ड' में देखा जाएगा, जो खेल पर आधारित है. रीमा कागती के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत हुआ है.

अच्छा एक्टर बनने के लिए दिल टूटना जरूरी: करण जौहर

फिल्ममेकर करण जौहर का कहना है कि अच्छे एक्टर के पास टूटा दिल जरूर होना चाहिए क्योंकि तभी वह पर्दे पर शिद्दत के साथ बेहतर ढंग से अभिनय कर सकता है. आने वाले रेडियो शो 'कॉलिंग करण सीजन-2' के लिए तैयार करण ने सोमवार को इश्क 104.8 एफएम के लॉन्च के मौके पर प्यार और रिश्तों के बारे में बात की. इस मौके पर अभिनेत्री नेहा धूपिया, निर्देशक इम्तियाज अली और अभिनेता रणविजय सिंह भी मौजूद थे.

“मुझे लगता है कि जिन लोगों का प्यार में दिल नहीं टूटा है, वह उस तरह से एक्टिंग नहीं कर पाएंगे जैसे उन्हें करने की जरूरत होगी. अगर आप एक अच्छे अभिनेता हैं तो फिर आपके पास टूटा दिल जरूर होना चाहिए. इसके बिना कैमरे के सामने निश्चित इमोशंस के साथ एक्टिंग करना मुमकिन नहीं होगा.”   
-करण जौहर

करण ने कहा, "कभी-कभी आपकी आंखें आपके दिल की कहानी कह जाती हैं, कई लोग हैं जिनकी आंखों से ये भावनाएं जाहिर होती हैं, वे अपनी जिंदगी में इस सफर से गुजरे होते हैं."

0

गुल पनाग ने बिना हेलमेट बाइक न चलाने की गुजारिश की

अभिनेत्री गुल पनाग ने मंगलवार को लोगों से गुजारिश की, कि भले ही वे बाइक चालकर थोड़ी दूर ही जा रहे हो लेकिन हेलमेट पहनकर ही जाएं. गुल खुद भी एक बाइकर हैं. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया, "मैंने रात को सपना देखा कि बिना हेलमेट बाइक चलाने की वजह से मैं जेल में हूं. कभी भी हेलमेट के बिना बाइक न चलाएं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दूरी कितनी कम है."

गुल ने ये भी कहा कि हेलमेट को हाथ में पकड़कर नहीं चलना चाहिए. गुल आखिरी बार बड़े पर्दे पर 2015 में आई फिल्म 'अब तक छप्पन-2' में नजर आई थीं.

आइटम गीत लिखने वाले गीतकारों से नाराज हैं शबाना आजमी

आइटम गीतों के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करती रहने वाली दिग्गज अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आजमी ने मंगलवार को कहा कि गीतकारों को इस तरह के गीतों को लिखने से पहले दो बार सोचना चाहिए. एक कार्यक्रम में शबाना ने कहा, "मैं फिल्मों में आइटम गीतों के इस्तेमाल के खिलाफ हूं. इस तरह के गीतों में जो शब्द इस्तेमाल किए जाते हैं, वे अपमानजनक हैं और महिलाओं की छवि के खिलाफ हैं."

उन्होंने कहा, "मुझे किसी भी फिल्म में ऐसे गीतों को शामिल करने की जरूरत नहीं लगती. यह कहानी से संबंधित भी नहीं होते. गीतकारों को ऐसे गीत लिखने से पहले दो बार सोचना चाहिए." शबाना ने कहा कि फिल्मों में अब महिलाओं के किरदार को कमजोर और असहाय दिखाने की बजाय मजबूत दिखाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें - Qलखनऊः CBI करेगी देवरिया कांड की जांच, महागठबंधन पर बोले अखिलेश

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×