ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: आमिर से सीखते हैं आयुष्मान, बायोपिक बना रहे अजय देवगन

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आमिर खान से हमेशा कुछ न कुछ सीखते हैं आयुष्मान खुराना

अभिनेता आयुष्मान खुराना बीते कुछ समय से एक के बाद एक हिट फिल्में देकर काफी खुश हैं. उन्हें इस बात को स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं है कि वे आमिर खान के बड़े फैन हैं. आयुष्मान ने गुरुवार को सोशल मीडिया चैट के दौरान एक यूजर को बताया कि उनकी सिनेमा की पसंद आमिर खान से काफी मिलती है. दोनों को ही ऐसी फिल्में करना काफी पसंद है जो समाज को एक मजबूत मैसेज देती है.

आयुष्मान ने यूजर के सवाल का जवाब देते हुए कहा, "मैं आमिर खान सर के काम का बहुत बड़ा फैन रहा हूं और मैं हमेशा उनसे सीखते रहता हूं. वे भारतीय सिनेमा के महान आईकॉन हैं और मेरे लिए बहुत बड़े प्रेरणास्रोत भी हैं. मैंने उनसे दंगल के सेट पर मुलाकात की थी और उनकी साफगोई और विचारों ने मुझे काफी प्रभावित किया था."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामसे ब्रदर्स पर बायोपिक बना रहे अजय देवगन


अभिनेता व निर्माता अजय देवगन रामसे ब्रदर्स की बायोपिक बनाने पर काम कर रहे हैं. इस काम में निर्माता प्रीति सिंहा उनकी असिस्टेंट हैं और इससे जुड़े राइट्स खरीदे जा चुके हैं.

रामसे ब्रदर्स को भारत में हॉरर फिल्मों के निर्माण के लिए जाना जाता है और अब प्रीति के साथ मिलकर अजय उनकी कहानी को बड़े पर्दे पर दर्शकों के लिए लाने जा रहे हैं.

इसका टाइटल 'द रामसे बायोपिक' है जिसे रितेश शाह द्वारा लिखा जा रहा है. रामसे ब्रदर्स को 'वीराना', 'पुराना मंदिर', 'पुरानी हवेली' जैसी भूतिया फिल्मों और मशहूर हॉरर टीवी शो 'जी हॉरर शो' के लिए जाना जाता है.

बिग बी ने बॉलीवुड में पूरे किए 50 साल

पचास साल पहले 7 नवंबर को मेगास्टार अमिताभ बच्चन की पहली हिंदी फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म का नाम है 'सात हिंदुस्तानी' जिसके निर्देशक ख्वाजा अहमद अब्बास हैं. गुरुवार को इस दिन का जश्न मनाने के लिए बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा-

“न केवल एक बेटे बल्कि एक एक्टर और एक फैन के तौर पर..हम सभी धन्य है कि हमें इस महान पल का गवाह बनने का मौका मिला. तारीफ करने, सीखने और इससे भी ज्यादा सराहे जाने के लिए काफी कुछ है. सिनेमा प्रेमियों की कई पीढ़ियों को यह कहने का मौका मिलेगा कि हम बच्चन के दौर के हैं. फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे करने पर आपको बधाई पा. हमें अगले और 50 साल की अपेक्षा है. आपको बहुत प्यार.”

अभिषेक द्वारा किए गए इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए करण जौहर ने कहा, "मनोरंजन की दुनिया में वह सबसे प्रेरणादायक कहानी रहेंगे. केवल शब्द उनकी उपलब्धियों को बयां नहीं कर सकता है..अपने आंखों के सामने उन्हें काम करते हुए देख हम सभी सम्मानित हैं. गर्वित बेटे को बधाई."

एकता कपूर ने कमेंट किया, "पहले स्टार्स आते हैं..फिर सुपरस्टार्स और इसके बाद आते हैं अमिताभ बच्चन."

ख्वाजा अहमद अब्बास द्वारा लिखित और निर्देशित 'सात हिंदुस्तानी' 7 नवंबर, 1969 को रिलीज हुई थी. इसी फिल्म से अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 'आनंद', 'बॉम्बे टू गोवा', 'जंजीर', 'अभिमान' और 'नमक हराम' जैसी कई फिल्मों में काम किया.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस के घर से बाहर हुईं रश्मि-देवोलीना की हुई री-एंट्री

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आलिया के लिए 'दाल-चावल' है बेस्ट

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का मानना है कि घर में पकाए गए खाने की बात ही कुछ और होती है, ये सबसे स्वादिष्ट होते हैं, इतना ही नहीं आलिया को हमेशा से ही 'दाल-चावल' खाना बेहद पसंद है. आलिया ने बताया, "घर का खाना सबसे अच्छा है. मुझे याद है कि जब भी मेरी मां मेरे लिए पास्ता बनाती थीं, मैं उनसे दाल-चावल मांगा करती थी. एक डिश के तौर पर मैं हमेशा से ही दाल-चावल के काफी करीब रही हूं और मुझे यह काफी पसंद है." आलिया ने अपने कम्फर्ट फूड के तौर पर खिचड़ी को चुना.

उन्होंने कहा, “मेरा कम्फर्ट फूड खिचड़ी, फ्रेंच फ्राइज और दाल-चावल है. एक हेल्थ फूड के तौर पर मुझे सब्जियों और कार्बोहाइड्रेट्स की एक संतुलित मात्रा लेनी होती है. इनके अलावा, मुझे फल भी पसंद है.”

खुद को फिट कैसे रखती हैं? इस सवाल के जवाब में आलिया ने कहा, "मेरी दिनचर्या में कई तरह की चीजें शामिल हैं. मैं कभी पायलेट्स करती हूं तो कभी स्विमिंग या बैडमिंटन खेलती हूं. मेरा मानना है कि हर रोज शारीरिक तौर पर सक्रिय रहना बेहद जरूरी है. जब कभी व्यस्त शेड्यूल में से वक्त निकालना मुश्किल हो तब भी यह जरूरी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

26/11 हमले की असली बातचीत पर आधारित हैं 'होटल मुंबई' के डायलॉग

फिल्म 'होटल मुंबई' को लेकर फिल्म निर्माता एंथनी मारस का कहना है कि उन्होंने मुंबई के 'ताज पैलेस होटल' में 26/11 के आतंकी हमले में कर्मचारियों और बचाव दल के बीच फोन पर हुई असली बातचीत के टेप का इस्तेमाल फिल्म में किया है. मुंबई में साल 2008 में 26/11 को हुए आतंकी हमले को लेकर बनी फिल्म 'होटल मुंबई' में देव पटेल, अनुपम खेर, आर्मी हैमर और नाजनीन बोनादी काम कर रहे हैं.

रिकॉर्डिग्स के जरिए मारस और को-राइटर जॉन कोली न केवल स्थिति को बेहतर ढंग से समझने में सक्षम थे, बल्कि इन रिकॉर्डिग्स के संवादों ने डायलॉग्स को विश्वसनीयता भी दी.

मारस ने कहा, "यह तब शुरू हुआ जब मैं इससे जुड़ी एक डॉक्यूमेंट्री देख रहा था. हमें आसानी से उन लोगों का पता चला जो इस हमले के पीड़ित थे. हमने उनकी कहानी को सुना और समय लेकर इस पर काम किया." 'होटल मुंबई' हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू भाषा में 29 नवंबर को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- मुश्किल में स्वरा? NGO के बाद BJP कार्यकर्ता ने दर्ज कराई शिकायत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×