ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मीः ‘फुकरों’ का जांबाज स्टंट, कैलाश करेंगे फ्री में कॉन्सर्ट

सुबह-सुबह लिजिए एंटरटेनमेंट का डोज

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फुकरे रिटर्न्‍स की हैरतअंगेज छलांग

फिल्म 'फुकरे रिटर्न्‍स' का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. इस ट्रेलर में एक सीन है, जिसमें फुकरे जाबांज स्टंट करते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर के अंत मे हनी (पुलकित सम्राट), चूचा (वरुण शर्मा), लाली (मंजोत सिंह) और जफर (अली फजल) एक पुल से छलांग मारते हुए नजर आ रहे है. यह जानकार हैरानी होगी कि ये पुल 20 फुट ऊंचा है. इतनी ऊंचाई के बावजूद इस सीन के लिए चारों कलाकारों ने किसी बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं करते हुए इसे खुद ही किया.

इस सीन को फिल्माने के दौरान फिल्म के निर्माता और निर्देशक ने सभी कलाकरों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा. ये फिल्म साल 2013 की हिट 'फुकरे' का सीक्वल है. फिल्म के गीत 'मेहबूबा', 'पह गया खालरा' और 'इश्क दे फन्नीयार' लोगों की जुबान पर चढ़ चुके हैं. फिल्म 8 दिसंबर 2017 को रिलीज होगी.

सुबह-सुबह लिजिए एंटरटेनमेंट का डोज
8 दिसंबर 2017 को रिलीज होगी फुकरे रिटर्न्स
(फोटोः Youtube)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैलाश खेर किसानों के लिए करेंगे फ्री में म्यूजिक कॉन्सर्ट

गायक कैलाश खेर मणिपुर के तमेंगलोंग में फ्री में कॉन्सर्ट करेंगे. 'अंतर्राष्ट्रीय स्तर के संतरों' का उत्पादन करने वाले किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए वो यह कॉन्सर्ट कर रहे हैं. कैलाश ने कहा कि ये उन प्रोजेक्ट में से एक है जिसे वो पैसे के लिए नहीं बल्कि जुनून के लिए स्वीकार कर रहे हैं.

कैलाश ने कहा, "हम ऑरेंज फेस्टिवल के लिए तमेंगलोंग जा रहे हैं. ये महोत्सव 6-10 दिसम्बर के बीच होना है. हम 7 दिसम्बर को प्रस्तुति देंगे." उन्होंने कहा, "मैं इसे फ्री में कर रहा हूं. अगर कोई चीज जुनून से प्रेरित होती है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपको पैसा मिलता है या नहीं. जीवन में कुछ चीजें हम जुनून के लिए करते हैं, न कि पैसे के लिए." कैलाश ने कहा कि किसानों को बढ़ावा देने से वह गौरवान्वित महसूस करते हैं.

सुबह-सुबह लिजिए एंटरटेनमेंट का डोज
कैलाश खेर 7 दिसम्बर को प्रस्तुति देंगे
(फोटोः IANS)
0

शंकर महादेवन ने बनाई डीआरआई सिग्नेचर ट्यून

गायक-गीतकार शंकर महादेवन ने राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के लिए सिग्नेचर ट्यून बनाई है. महादेवन ने ट्वीट कर कहा, "राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के लिए सिग्नेचर ट्यून बनाना सम्मान की बात है. आपके प्यार व स्नेह के लिए धन्यवाद."

डीआरआई भारत की प्रमुख तस्कर-रोधी खुफिया जांच और संचालन एजेंसी है. इस विभाग का संचालन केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड के अधिकारी करते हैं. जिन्हें विदेशों में भारतीय दूतावासों के साथ-साथ देश में विभिन्न क्षेत्रीय इकाइयों में तैनात किया जाता है.

सुबह-सुबह लिजिए एंटरटेनमेंट का डोज
महादेवन ने कहा, डीआरआई के लिए सिग्नेचर ट्यून बनाना सम्मान की बात
(फोटोः IANS)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

'जंगली' की शूटिंग शुरू, अगले साल होगी रिलीज

अभिनेता विद्युत जामवाल की अगली फिल्म 'जंगली' की शूटिंग शुरू हो गई है. प्रोडक्शन कंपनी जंगली पिक्चर्स के ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के क्लैपबोर्ड की एक तस्वीर शेयर की गई थी. तस्वीर के साथ लिखा था, "चक रसेल से निर्देशित और विद्युत जामवाल के अभिनय से सजी हमारी अगली फिल्म 'जंगली' की शूटिंग शुरू. ये फिल्म 19 अक्टूबर, 2018 को दशहरा के दिन रिलीज होगी. 'जंगली'."

ये फिल्म इंसान और हाथियों के बीच एक अनूठे संबंध पर आधारित है. रसेल इससे पहले ‘द मास्क’, ‘इरेजर’ और ‘द स्कोर्पियन किंग’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.

'जंगली' एक्शन-एडवेंचर थ्रिलर फिल्म है. इससे पहले 'बादशाहो' में नजर आ चुके विद्युत फिल्म में पशु चिकित्सक की भूमिका में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सुबह-सुबह लिजिए एंटरटेनमेंट का डोज
विद्युत जामवाल की फिल्म ‘जंगली’ एक्शन-एडवेंचर थ्रिलर फिल्म है
(फोटोः IANS)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

'ससुराल सिमर का' के 2000 एपिसोड पूरे

टीवी धारावाहिक 'ससुराल सिमर का' के 2000 एपिसोड पूरे हो गए हैं. इस सीरियल से जुड़े कलाकार और अन्य लोग इससे काफी उत्साहित हैं. कलर्स चैनल पर सिमर के किरदार में नजर आने वाली कीर्ति केलकर ने कहा, "ससुराल सिमर का ने 2000 एपिसोड पूरे कर लिए और वास्तव में मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा है. ये धारावाहिक मेरे दिल के बेहद करीब है."

सुबह-सुबह लिजिए एंटरटेनमेंट का डोज
ससुराल सिमर का धारावाहिक 2011 से प्रसारित हो रहा है.
(फोटोः IANS)

रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स से निर्मित यह धारावाहिक 2011 से प्रसारित हो रहा है. धारावाहिक में माताजी का किरदार निभाने वाली जयती भाटिया ने कहा, "ससुराल सिमर का मेरे लिए केवल एक धारावाहिक नहीं है, यह मेरे जीवन का एक हिस्सा है. मैं बेहद आभारी और गौरवान्वित हूं कि इतनी सारी बाधाओं के बाद भी धारावाहिक की पूरी टीम ने एक दूसरे का हाथ थामे रखा और आगे बढ़ती रही." उन्होंने कहा, "मुझे बेहद गर्व है कि 'ससुराल सिमर का' ने 2000 एपिसोड पूरे कर लिए."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'बजरंगी भाईजान' के लुक से प्रेरित हैं करण सूचक

टीवी धारावाहिक 'मेरी हानिकारक बीवी' में अखिलेश पांडेय के रूप में नजर अभिनेता करण सूचक नजर आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि सीरियल में उनका लुक बॉलीवुड स्टार सलमान खान की 2015 की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' से प्रेरित है. अभिनेता ने कहा, "मेरी हानिकारक बीवी अखिलेश के जीवन और डॉ. इरा (जिया शंकर) के साथ उसके संबंधों पर आधारित है."

धारावाहिक मेरी हानिकारक बीवी’ में करण भगवान हनुमान के भक्त हैं. वह साधारण, शर्मीले और ईमानदार हैं. उनका किरदार सलमान की ‘बजरंगी भाईजान’ के पवन के किरदार के जैसा ही है.

करण ने कहा, "जब मुझे अखिलेश पांडे की भूमिका की पेशकश की गई, तो मैंने तुरंत सलमान खान और 'बजरंगी भाईजान' में उनके व्यक्तित्व के बारे में सोचा. वास्तव में दोनों किरदारों के बीच कई समानताएं हैं." 'मेरी हानिकारक बीवी' का प्रसारण एंड टीवी पर हो रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×