अलादीन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
शुक्रवार को रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म अलादीन ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की लेकिन दूसरे दिन फिल्म का जादू फीका पड़ता हुआ दिखाई दिया.लेकिन फिर भी विल स्मिथ की फिल्म ने बॉलीवुड फिल्मों जैसे - PM Narendra Modi और India's Most Wanted को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया.
उम्मीद की जा रही थी कि बच्चों की गर्मी की छुट्टी को देखते हुए जिन्न के कारनामे पर आधारित ये फिल्म उन्हें आकर्षित करेंगे लेकिन दूसरे दिन बड़ा कमाल नहीं हो सका. फिल्म को अब तक 10 करोड़ 75 लाख रूपये का कलेक्शन हुआ है.
ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी शेयर की. फिल्म में मेना मसूद अलादीन के किरदार में हैं, जबकि विल स्मिथ जिन्न के. नाओमी स्कॉट ने राजकुमारी जैस्मिन का रोल निभाया है.
ऋतिक की 'सुपर 30' की रिलीज डेट 12 जुलाई
फाइनली ऐक्टर ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सुपर 30' के रिलीज डेट की घोषणा हो गयी है. फिल्म के निर्माताओं ने रिलीज डेट की घोषणा करते हुए बताया कि अब ये फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी.
पहले 'सुपर 30’ 26 जुलाई को ही रिलीज होने वाली थी. कंगना रनौत की फिल्म 'मेंटल है क्या’ की रिलीज की तारीख भी 26 जुलाई होने के कारण इस फिल्म के रिलीज डेट को चेंज करना पड़ा था.
बता दें कि रितिक और कंगना में आपसी विवाद के कारण एक ही दिन दोनों फिल्म के रिलीज को ऋतिक ने टाल दिया था.
इस माहिने की शुरुआत में ऋतिक ने कहा था कि वह किसी विवाद में नहीं फंसना चाहते इसीलिए उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है. उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी तरह की पर्सनल ट्रॉमा और मानसिक हिंसा से बचने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है.
अर्जुन रामपाल की GF का बेबी शॉवर
हाल ही में ऐक्टर अर्जुन रामपाल ने अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स की बेबी शॉवर पार्टी होस्ट की. गैब्रिएला उनके बच्चे की मां बनने वाली है. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
बता दें कि 23 अप्रैल को इंस्टाग्राम से अर्जुन रामपाल ने गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी थी. अर्जुन रामपाल दो बच्चों के पिता हैं और वे एक बार फिर पापा बनने जा रहे हैं. अर्जुन और गैब्रिएला की इस पार्टी में केवल करीबी दोस्त शामिल हुए थे .
हमेशा से ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करना चाहते थे सुधीर मिश्रा
नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित फिल्म डायरेक्टर सुधीर मिश्रा का नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करने का सपना पूरा होने जा रहा है. सुधीर नवाज के एक्टिंग के जबरदस्त फैन हैं. उनका कहना है कि वह हमेशा से ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करना चाहते थे और नवाज को एक अच्छे किरदार का ऑफर देने का उन्हें इंतजार था.
'हजारों ख्वाहिशें ऐसी', 'चमेली' और 'इनकार' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर सुधीर मिश्रा की अपकमिंग फिल्म के लिए उन्होंने नवाज को साइन किया है. ये फिल्म उपन्यास 'सीरियस मैन' का रूपांतरण है जिसमें नवाज एक मुख्य भूमिका में हैं.मनू जोसेफ के उपन्यास 'सीरियस मैन' में दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले एक पिता और पुत्र की कहानी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)