ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: संगीत में करियर पसंद-श्रद्धा,‘पैडमैन’ के ‘सुपरहीरो’ अक्षय

जानिए  एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

'पैडमैन' के लिए 'सुपरहीरो' बने अक्षय, सोनम ने की तारीफ

अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म 'पैडमैन' के नए पोस्टर में सुपरहीरो के रूप में पोज देते नजर आ रहे हैं, जो सैनिटरी नैपकिन और पीरियड्स मुद्दे पर आधारित है.

अक्षय ने नए पोस्टर को ट्विटर पर शेयर किया.

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी इस पोस्टर को शेयर करते हुए ट्वीट किया, "गांधी जी के बोल 'जो बदलाव दुनिया में आप देखना चाहते हैं, उसका वाहक बने' की एक बेहतरीन नुमाइंदगी. 'पैडमैन' इस स्वतंत्रता दिवस पर आपके लिए एक सच्ची प्रेरणादायी कहानी लाई है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिरीष कुंदर वेब सीरीज की दुनिया में रख रहे कदम

कोरियोग्राफर फराह खान के पति और फिल्ममेकर शिरीष कुंदर वेब सीरीज के साथ डिजिटल मीडिया की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. कुंदर ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, "शेयर करते हुए खुश हूं कि मैं आखिरकार वेब सीरीज की दुनिया में एंट्री कर रहा हूं. इस प्लेटफाॅर्म से मिलने वाली संभावनाओं और स्वतंत्रता को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं."

उन्होंने कहा कि ज्यादा डिटेल्स के लिए अभी इंतजार करना होगा.

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ईशान खट्टर को मिला बेस्ट ऐक्टर अवॉर्ड

तुर्की में चल रहे इंटरनेशनल बोस्फोरस फिल्म फेस्टिवल में ईशान खट्टर को अपनी पहली फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' के लिए बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड मिला है. ईशान ने ये अवॉर्ड अपनी मां ऐक्ट्रेस नीलिमा अजीम और ईरानी फिल्ममेकर माजिद मजीदी को डेडिकेट किया.

करण जौहर ने ट्वीट किया, 'ईशान को बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड जीतने की बहुत-बहुत बधाई. आप पर गर्व है.'

वो ईशान के साथ अपनी अगली फिल्म 'धड़क' बना रहे हैं. फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' 2018 की शुरुआत में रिलीज होगी.

#धड़क #dhadak

A post shared by Ishaan Khatter (@ishaan95) on

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संगीत में करियर पहले ही है: श्रद्धा

'सब तेरा' और 'फिर भी तुमको चाहूंगा' जैसे गाने गा चुकीं एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने कहा है कि वो खुश हैं कि एक्टिंग के अलावा उनका संगीत करियर भी है.

जानिए  एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

श्रद्धा ने कहा, "मुझे मिले प्यार के लिए आभारी हूं. मुझे लगता है कि मेरा पहले से ही संगीत में करियर भी है. इनमें से एक चुनने की जरुरत नहीं है. मुझे दोनों पसंद हैं."

श्रद्धा आने वाली फिल्म 'साहो' में दिखेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिस यूनिवर्स 2017 : भारत चूका, साउथ अफ्रीका की जीत

भारत की श्रद्धा शशिधर मिस यूनिवर्स 2017 का खिताब अपने नाम करने से चूक गई हैं. साउथ अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स ने ये खिताब अपने नाम कर लिया है. भारत की श्रद्धा टाॅप 16 में भी जगह नहीं बना पाईं.

मानुषी छिल्लर के मिस वर्ल्ड 2017 की विजेता बनने के बाद भारत को श्रद्धा (21) से भी कई उम्मीदें थी. इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने ये खिताब हासिल किया था.

जानिए  एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें
श्रद्धा शशिधर

अमेरिका के नेवादा में रविवार रात को आयोजित इस कार्यक्रम की मेजबानी कॉमेडियन और टीवी होस्ट स्टीव हार्वे ने की. इस खिताब को हासिल करने के लिए दुनियाभर की लगभग 92 सुंदरियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×