ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: सलमान खान को पिता की नसीहत,न्यूज एंकर बनेंगी रानी मुखर्जी

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

'दबंग 3' को लेकर पिता ने दी सलमान को नसीहत

सलमान खान का कहना है कि उनके पिता और सीनियर स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान, जो उनके काम की आमतौर पर आलोचना करते हैं, उनका कहना है कि आने वाली फिल्म 'दबंग 3' के नतीजे को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. सलमान ने कहा, "मेरे पिता हमारी फिल्मों की काफी आलोचना करते हैं. ज्यादातर समय वह हमें सीधे बता देते हैं कि यह फिल्म गई बेटा, इसे भूल जाओ. उन्होंने इस फिल्म (दबंग 3) के लिए भी उसी तरह के शब्द का इस्तेमाल किया, लेकिन एक सकारात्मक तरीके से कहा, 'इसके बारे में भूल जाओ, इस फिल्म पर तनाव मत लो, इस फिल्म की सफलता को अपने सिर पर मत हावी होने देना और अगली फिल्म के लिए मेहनत करो'."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एंकर बनकर लोगों को जागरूक करती नजर आएंगी रानी मुखर्जी

टीनेजर्स द्वारा अंजाम दिए जा रहे अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अभिनेत्री रानी मुखर्जी जल्द ही एक समाचार चैनल पर एंकर की भूमिका निभाती नजर आएंगी. यह उनकी आगामी फिल्म 'मर्दानी-2' के प्रोमोशन कैंपेन का एक हिस्सा है.
रानी ने कहा, "फिल्म 'मर्दानी-2' का उद्देश्य भारत में किशोरों द्वारा महिलाओं के साथ होने वाले जघन्य अपराधों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. इसके पीछे मेरा मकसद किशोरों में तेजी से बढ़ रहीं हिंसक अपराधों की प्रवृत्ति के गंभीर सामाजिक खतरे को सामने लाने के लिए अपनी ओर से थोड़ा प्रयास करना है. मैं देश भर में घटित हो रहे किशोर अपराधों के चौंकाने वाले मामलों पर लोगों से बात करने के लिए देश के सबसे बड़े चैनल में से एक में एंकर के तौर पर ये शुरुआत कर रही हूं."

गोपी पुथ्रान द्वारा निर्देशित 'मर्दानी-2' भारत में किशोरों द्वारा हिंसक अपराधों में हो रही बढ़ोतरी पर केंद्रित फिल्म है. यह फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होगी.

अर्जुन ने बताया सदाशिव राव भाऊ के लिए खुद को कैसे ट्रांसफॉर्म किया

अपनी आने वाली ऐतिहासिक फिल्म 'पानीपत' के रिलीज के पहले एक्टर अर्जुन कपूर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि सदाशिव राव भाऊ के लिए किस तरह उन्होंने खुद में बदलाव किए.
वीडियो में अर्जुन कहते दिख रहे हैं,

“मैं इस बात से सहमत नहीं हो रहा कि मैं पेशवा की तरह मराठा दिख सकता हूं, लेकिन आशु सर (आशुतोष गोवारिकर) आश्वस्त थे. वह बहुत ही बारीकियों से काम करने वाले व्यक्ति हैं. उन्होंने किरदार और मुझे लेकर रिसर्च किया था, उन्होंने मेरी फिल्में, मेरी तस्वीरें देखी थीं. वह मेरे रोल को लेकर एकदम स्पष्ट थे.”

इस वीडियो में अर्जुन एक सलून में बैठकर अपने बाल मुंडवाते दिख रहे हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "पानीपत के सदाशिव राव भाऊ का अनावरण."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिल्पा ने लखनऊ में लिया मक्खन मलाई का स्वाद

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को मीठा कितना पसंद है, इस बारे में उनके फैन्स अच्छे से जानते हैं. हालांकि शिल्पा अपनी डाइट के कारण सिर्फ रविवार को ही मिठाई का आनंद लेती हैं. शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह लखनऊ की जलेबी और मक्खन मलाई का आनंद लेती दिख रही हैं. वीडियो के कैप्शन में शिल्पा ने लिखा है-

“नवाबी अंदाज में. लखनऊ में शूटिंग के लिए यहां होने के कारण मैंने यहां की लोकप्रिय मक्खन मलाई का स्वाद लेने का फैसला किया. यह काफी हल्का और मजेदार है, न ही बहुत मीठा न ही भारी और उसके साथ स्वादिष्ट कुरकुरी गर्म जलेबी.”

हालांकि इस वीडियो में मक्खन और जलेबी का आनंद लेने के दौरान शिल्पा अपने फैन्स से योगा करते रहने की बात कहना न भूलीं. शिल्पा अपनी अगली फिल्म 'निकम्मा' की शूटिंग कर रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका कक्कड़ ने एयरलाइन पर अनप्रोफेशनल बर्ताव का आरोप लगाया

अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ ने एक कमर्शियल एयरलाइन के क्रू पर गैर-पेशेवर बर्ताव करने का आरोप लगाया है. दीपिका ने इंस्टाग्राम पर गो एयर एयरलाइन से मुंबई से लखनऊ जाने के अनुभव के बारे में बताया. उन्होंने कहा, "वाह गो एयर! हम उड़ान भरने के लिए तैयार हैं..आपकी उड़ान जी82610, 45 मिनट लेट है. मैंने आपके क्रू से पूछा तो उन्हें भी देर होने के कारण के बारे में नहीं पता था. मैंने आपके ग्राउंड स्टाफ से पूछा तो उसने बताया कि पायलट नहीं आया है, हमें और 20 मिनट लगेंगे, किसी ने भी यह जहमत नहीं उठाई कि यात्रियों को बताया जाए कि उड़ान एक घंटे लेट होने वाली है. फ्लाइट के अंदर बैठे क्रू के सदस्यों ने कहा कि उन्हें घोषणा करने का अधिकार नहीं है, तो फिर कौन यात्रियों को बताएगा? 45 मिनट बीत चुके हैं और हम अभी भी इंतजार कर रहे हैं. बहुत बढ़िया कर रहे हैं आप सभी, मुझे मानना पड़ेगा."
दीपिका अपने पति और ननद के साथ यात्रा कर रही थीं.

ये भी पढ़ें- हैदराबाद रेप पर ट्वीट कर ‘कबीर सिंह’ के निर्देशक खुद ही फंस गए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×