ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैदराबाद रेप पर ट्वीट कर ‘कबीर सिंह’ के निर्देशक खुद ही फंस गए

हैदराबाद की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हैदराबाद में एक महिला वेटनरी डॉक्टर के रेप और उसके बाद उसे जला देने की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. वहीं सोशल मीडिया पर भी जंग चल रही है. लोग इस घटना की आलोचना कर रहे हैं, तो वहीं फिल्म कबीर सिंह के निर्देशक संदीप रेड्डी इस घटना की निंदा कर खुद आलोचना के शिकार हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संदीप ने ट्विटर पर लिखा-

डर एक ऐसा फैक्टर है जो चीजों को जल्दी से बदलता है. डर जब होगा तो कुछ भी ऐसा करने से डरेंगे. कड़ी से कड़ी सजा एक बड़ा उदाहरण पेश करेगी. देश की सभी लड़कियों को सुरक्षा की जरूरत है. मैं पुलिस से गुजारिश करता हूं कि वे जल्द से जल्द एक्शन लें.
हैदराबाद की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है

संदीप के इस ट्वीट का जवाब देते हुए डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी ने फिल्म कबीर सिंह को टारगेट करते लिखा कि क्या उस डर के असर से लड़की को थप्पड़ मारने में लोग डरने लगेंगे.

हैदराबाद की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है

कबीर सिंह के एक सीन में शाहिद कपूर ने फिल्म में अपनी गर्लफ्रेंड बनी कियारा आडवाणी को थप्पड़ मार दिया था. इस फिल्म को लेकर काफी बवाल हुआ था. इस फिल्म में जिस तरह से लड़की को दिखाया गया था उसको लेकर लोगों में नाराजगी थी. अब जब फिल्म के निर्देशक ने हैदराबाद वाले केस की निंदा की है तो लोग उनकी ही फिल्म को लेकर उन्हें निशाना बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हैदराबाद रेप:पीड़िता को जबरन पिलाई थी शराब, दरिंदगी की पूरी कहानी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×