ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: सलमान करेंगे जहीर को लॉन्च, राखी सावंत ने कराई थी सर्जरी

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें...

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जहीर इकबाल को लॉन्च करेंगे सलमान, दिया जिंदगी का सबक

फिल्म इंडस्ट्री में कई लोगों को लॉन्च कर चुके सुपरस्टार सलमान खान अब कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बन रही लव स्टोरी के साथ जहीर इकबाल को लॉन्च करने की तैयारी में हैं. उन्होंने जहीर को सलाह दी है कि जिनसे तुम प्यार करते हो और जो तुमसे प्यार करते हैं, उनका हमेशा सम्मान करना और उनके लिए हमेशा वफादार रहना. जहीर किसी फिल्मी घराने से नहीं है, बल्कि उनके पिता और सलमान बचपन के दोस्त हैं. सलमान खान ने गुरुवार को ट्वीट किया-

“ये बच्चे इतनी जल्दी बड़े कैसे हो जाते हैं. जहीर चाहे कुछ भी हो, हमेशा अपना बेहतरीन देने की कोशिश करना. अपनी बात पर अडिग रहना और हमेशा उनका साथ जरूर देना, जिनसे तुम प्यार करते हो या जो तुम्हें प्यार करते हैं. ये याद रखना कि जिंदगी में सबसे बड़ी चीज है सम्मान और वफादारी.”

सुपरस्टार ने अपने दोस्त इकबाल की भी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "किशोरावस्था में ये मेरा बैंक था, मुझे अब भी उसे 2,011 रुपये देने हैं. भगवान का शुक्र है कि उसने ब्याज नहीं लिया." नितिन कक्कर द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होगी.'लवरात्रि' के साथ अपने बहनोई आयुष शर्मा को भी लॉन्च कर रहे सलमान ने जहीर के साथ फोटोशूट भी किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तय डेट से 1 हफ्ता पहले रिलीज होगी इरफान की 'कारवां'

इरफान खान की आने वाली फिल्म 'कारवां' अपनी तय तारीख से एक हफ्ते पहले 3 अगस्त को रिलीज होगी. इससे पहले फिल्म की रिलीज डेट 10 अगस्त रखी गयी थी. निर्माताओं की ओर से जारी एक बयान में इस बात की जानकारी दी गयी है. रोनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन और आकर्ष खुराना के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में इरफान के अलावा दुलकर सलमान और मिथिला पालकर जैसे सितारे प्रमुख किरदारों में हैं.

यह फिल्म तीन ऐसे अनजान लोगों के ईद-गिर्द घूमती हैं, जिनकी अनजाने में एक-दूसरे से मुलाकात होती है और तीनों ही जिंदगी के विभिन्न पहलुओं से वाकिफ होते हैं. फिल्म को केरल के खूबसूरत इलाकों में फिल्माया गया है.

बच्चों में कुपोषण के खिलाफ जंग में अमिताभ शामिल

महानायक अमिताभ बच्चन कुपोषण और शिशु मृत्युदर के मुद्दों को हल करने के लिए एक अभियान से जुड़े हैं. जीएसके कंज्यूमर हेल्थकेयर ने हॉर्लिक्स मिशन पोषण लॉन्च किया है, जिसका बच्चे की जंदगी के पहले हजार दिनों पर फोकस होगा. यह बच्चों के मानसिक विकास, शारीरिक विकास और प्रतिरक्षा के लिए अहम है. यह अभियान सरकार के राष्ट्रीय पोषण अभियान का समर्थन करता है. इस अभियान के तहत बिग बी साल भर कई गतिविधियों का हिस्सा होंगे, जिसमें 12 घंटे के लाइव टेलीथॉन और स्कूलों और गांवों में जागरूकता शिविर शामिल हैं. अमिताभ ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने सहयोग की घोषणा की. उन्होंने ट्वीट तीन किया.

“क्या आप जानते थे कि विश्व के 50 प्रतिशत कुपोषित बच्चे भारत में हैं. हमें अब कुपोषण के खिलाफ लड़ाई शुरू करने की जरूरत है. मैं कुपोषण से लड़ने के लिए सबसे बड़े आंदोलन में शामिल होने का पहला कदम उठा रहा हूं.”

अपने ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत और वुमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट मिनिस्टर मेनका गांधी को टैग किया.

0

महेश मांजरेकर की फिल्म में श्रुति हासन ने शुरू की शूटिंग

अभिनेत्री श्रुति हासन ने गोवा में महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग शुरू कर दी है. हाल ही में वह लंदन से लौटी हैं. बयान के मुताबिक, मुंबई में शूटिंग के बाद मांजरेकर अपनी गैंगस्टर आधारित फिल्म की शूटिंग के लिए पूरी टीम को गोवा ले गए. इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं है. इसमें विद्युत जामवाल भी लीड रोल में हैं.

लंदन में अपनी अंतर्राष्ट्रीय संगीत आधारित प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए कुछ समय की छुट्टी लेने के बाद श्रुति अपने हिस्से की शूटिंग पूरी करने के लिए गोवा चली गई हैं. उनके प्रवक्ता ने फिल्म शूटिंग के लिए गोवा में टीम के साथ जुड़ने की खबर की पुष्टि की है, जिसमें कुछ और हफ्तों तक पूरी होने की उम्मद है.  

प्रवक्ता ने कहा, "इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने के तुरंत बाद, श्रुति से अपने पिता कमल हासन की बाइलिंगुअल फिल्म 'शाबाश नायडू' की शूटिंग शुरू करने की संभावना है." सूत्रों के मुताबिक, वह ऐसे किरदार में हैं, जो दूसरों के जीवन में कई उतार-चढ़ाव के लिए प्रेरक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राखी सावंत ने निर्माताओं के ठुकराने पर कराई थी सर्जरी

राखी सावंत का कहना है कि निर्माताओं ने जब काम देने से मना कर दिया, तब उन्हें अपने रंग-रूप में सुधार लाने के लिए सर्जरी करवानी पड़ी थी. राखी जिनका असली नाम नीरू भेदा है, उन्होंने वीकेंड चैट शो 'जज्बात संगीन से नमकीन तक' के एक एपिसोड की शूटिंग की. एक बयान में कहा गया कि जब शो के मेजबान राजीव खंडेलवाल ने राखी को नीरू कहकर पुकारा तो वह बहुत भावुक हो गईं. राखी ने कहा-

“मेरे परिवार ने मुझे मनोरंजन उद्योग में जाने की इजाजत कभी नहीं दी और अगर वे मुझे नाचते देख लेते तो पीटकर लाल-पीला कर देते. आखिरकार मैं जब मुंबई पहुंची, तो मैंने कई निर्माताओं के सामने नाचना और अपनी प्रतिभा दिखाना शुरू किया, जिन्होंने मुझे बुरी नजर से भी देखा.”   

उन्होंने कहा, "मैंने सोचा कि ऐसे विचार शून्य लोगों के सामने नाचने के बजाय मैं डांस बार में डांस करूंगी. मैंने कई बार ठुकराए जाने का सामना किया और लुक व रंग-रूप सुधारने के लिए सर्जरी का सहारा लिया. सर्जरी रूम में मैं नीरु भेदा के रूप में गई थी, लेकिन वहां अपने बेहतर रंग-रूप के साथ राखी सावंत के रूप में निकली." बता दें कि 'जज्बात संगीन से नमकीन तक' का प्रसारण जी टीवी पर होता है.

(इनपुट: IANS)

ये भी पढ़ें - Qलखनऊः अखिलेश बोले- देश बांटने वाले हारे, बंगला खाली करेंगे मुलायम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×