ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: शाहरुख ने जीता दिल, तापसी बोलीं- #MeToo जारी रखना चाहिए

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अपने हेयरस्टाइलिस्ट की बहन की शादी में पहुंचे शाहरुख

अभिनेता शाहरुख खान अपने हेयरस्टाइलिस्ट की बहन की शादी में शामिल हुए और उनकी इस शालीनता ने उनके फैन्स का दिल जीत लिया. आजकल इंटरनेट पर एक वीडियो छाया हुआ है जिसमें शाहरुख अपने मैनेजर संग इस शादी में शामिल होते हुए और मंच पर दूल्हा-दुल्हन से मिलते नजर आ रहे हैं. ब्लैक सूट में शाहरुख को देख वहां मौजूद मेहमान हैरान रह गए. ऐसा कहा जा रहा है कि यह वीडियो मई में हुई उनके हेयर स्टाइलिस्ट राज गुप्ता की बहन की शादी का है.

इस वीडियो को देखकर लोग शाहरुख के कायल हो गए. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "शाहरुख एक हीरा हैं" जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, "कितने विनम्र स्वभाव के इंसान हैं शाहरुख." फिलहाल शाहरुख 'टेड टॉक्स' के नए सीजन के लिए शूटिंग कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'स्ट्रीट डांसर 3डी' के दुबई शेड्यूल की शूटिंग पूरी

अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के दुबई शेड्यूल की शूटिंग को खत्म हो चुकी हैं. वरुण ने मंगलवार को श्रद्धा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, "बेहतरीन टीम- श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही, प्रभु देवा, रेमो डीसूजा के साथ दुबई शेड्यूल का आखिरी दिन, हैशटैग स्ट्रीट डांसर 3डी जनवरी 24, 2020."

‘स्ट्रीट डांस 3डी’ एक डांस ड्रामा फिल्म है जिसे रेमो डीसूजा निर्देशित कर रहे हैं. इससे पहले रेमो ‘एबीसीडी : एनीबडी कैन डांस’ और ‘एबीसीडी 2’ फिल्में भी बना चुके हैं.

यह फिल्म जनवरी, 2020 को रिलीज होगी. भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार और लिजेल डीसूजा ने इसे प्रोड्यूस किया है. वरुण को पर्दे पर आखिरी बार 'कलंक' में देखा गया था, जिसमें उनके साथ संजय दत्त, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित नेने, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर जैसे कलाकार शामिल थे.

ये भी पढ़ें - Super 30: ऋतिक की बिहारी सुन नहीं आया आनंद,लोग बोले-बर्बाद हो गिया

0

हमें 'मीटू' अभियान को जारी रखना चाहिए : तापसी

अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि काम की जगह पर यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने को बंद नहीं किया जाना चाहिए और हैशटैग मीटू मूवमेंट को जारी रखना चाहिए. तापसी का यह बयान निर्देशक विकास बहल को क्लीन चिट दिए जाने के ठीक दो दिन बाद आया. फैंटम फिल्म्स की एक पूर्व कर्मचारी ने विकास पर यौन दुराचार का आरोप लगाया था. हालांकि अब क्लीन चिट मिल जाने से उन्हें या उनकी फिल्म 'सुपर 30' को कोई परेशानी नहीं है और अब फिल्म के ट्रेलर में भी उनके नाम को बतौर निर्देशक के तौर पर दिखाया जाएगा.

अभिनेता आलोक नाथ पर भी एक लेखिका-निर्देशिका ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था और हाल ही में आलोक नाथ फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में नजर आए.

जब तापसी से पूछा गया कि वह इन सारी चीजों को किस तरह से देखती हैं तो इस सवाल पर तापसी ने बताया, "अगर कोई व्यक्ति यौन उत्पीड़न का आरोपी है और उसे सजा नहीं मिलती है, तो स्वाभाविक रूप से इस आंदोलन का जो मूल उद्देश्य है, वह पूरा नहीं हो पाता है और इसके साथ ही वह महिला भी अंदर से टूट जाती है जिसने अपने साथ हुए बर्ताव की कहानी को लोगों के सामने रखने का साहस जुटाया."
तापसी ने यह भी कहा, "हालांकि, इससे उन लड़कियों को अपनी आवाज उठाने से रूकना नहीं चाहिए जिनके साथ इस तरह की घटनाएं हुईं हैं..क्योंकि लड़कियां सदियों से चुप ही रहीं हैं."

ये भी पढ़ें - ‘किक’ से ‘रेस’ तक,5 साल- 5 फिल्मः सलमान के लिए कितनी मुबारक रही ईद

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेरेंट बनना सीख रहे हैं कुणाल खेमू

अभिनेता कुणाल केमू ने कहा है कि वह अपनी एक साल की बेटी इनाया नौमी खेमू के लिए अभी भी पेरेंट बनना सीख रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या पेरेंटहुड ने उन्हें विकसित करने में मदद की है, कुणाल ने कहा, "हां, निश्चित रूप से. मैं सीख रहा हूं कि कैसे पेरेंट बनना है और मेरे सारे फैसले मेरी बेटी इनाया को ध्यान में रखकर होते हैं."

कुणाल ने जनवरी 2015 में अभिनेत्री सोहा अली खान से शादी की और सितंबर 2017 में उनकी बेटी इनाया का जन्म हुआ.

36 वर्षीय कुणाल ने कहा, "जैसा लोग कहते हैं कि शादी के बाद जिंदगी बदल जाती है, मैं कहा करता था बिल्कुल नहीं, लेकिन यह सच में तब बदल जाती है, जब आप माता-पिता बनते हैं." कुणाल अपनी अगली फिल्म 'मलंग' में दिखाई देंगे. फिल्म में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी भी मुख्य किरदारों में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'सुपर 30' में कैमियो करते नजर आएंगे विजय वर्मा

अभिनेता विजय वर्मा, जिन्होंने फिल्म 'गली बॉय' में मोइन भाई के किरदार को निभाया था, वह ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'सुपर 30' में एक कैमियो रोल में नजर आएंगे. 'मॉनसून शूटऑउट', 'पिंक' और 'रंगरेज' जैसी फिल्मों में काम करने वाले विजय के लिए 'सुपर 30' की कहानी काफी आकर्षक रही. इस फिल्म की कहानी मैथमैटिशियन आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है, जो हर साल आर्थिक रूप से पिछड़े स्टूडेंट्स को आईआईटी-जेईई की तैयारी करवाते हैं. फिल्म में ऋतिक, आनंद के किरदार को निभाते हुए नजर आएंगे. इसमें उनके साथ मृणाल ठाकुर भी हैं. इसे नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और रिलायन्स एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है.

(इनपुट: IANS)

ये भी पढ़ें - बैंकॉक में अक्षय का स्टंट, ‘कबीर सिंह’ का नया पोस्टर, ENT टॉप 5

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×