ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: दीपिका फिर चलीं हाॅलीवुड, विवाद पर ट्विंकल की सफाई 

जानिए एंटरटेनमेंट जगत की खास खबरें.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मल्लिका-अक्षय विवाद के बीच खुद आने को लेकर ट्विंकल ने दी सफाई

ऐक्टर अक्षय कुमार और मल्लिका दुआ के बीच लंबे खिंच चले विवाद के बाद अब ट्विंकल खन्ना ने एक नया फेसबुक पोस्ट किया है. ट्विंकल ने कहा कि वो इस विवाद में एक सोशल कमेंटेटर नहीं बल्कि एक पत्नी के तौर पर उतरीं थीं. ट्विंकल ने लिखा, ‘मेरा जवाब पूरी तरह से भावुकता से भरा था और मेरा कोई खास मकसद नहीं था.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘पद्मावती’ पर रोक लगाने से चुनाव आयोग का इनकार

चुनाव आयोग ने उस मांग को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के चलते फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज पर रोक लगाई जाए या इसे आगे बढ़ाया जाए. ये मांग बीजेपी की प्रदेश ईकाई ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर की थी. टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार, चुनाव आयोग ने संजय लीला भंसाली की इस फिल्म पर बैन लगाने या इसकी रिलीज को आगे बढ़ाने से इंकार किया है.

दीपिका पादुकोण फिर चली हॉलीवुड, इस फिल्म के सीक्वल में करेंगी काम

खबर आ रही है कि दीपिका पादुकोण विन डीजल के साथ एक और फिल्म करने जा रही हैं. ये फिल्म भी ट्रिपल एक्स सीरीज की अगली फिल्म होगी.

इस बात की जानकारी ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने अपने ट्विटर एकाउंट पर दी है. दीपिका पादुकोण ट्रिपल एक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज में सेरेना उंगर के किरदार में नजर आई थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘फुकरे रिटर्न्स’ का पोस्टर लॉन्च

2015 में आई फिल्म ‘फुकरे’ दर्शकों के लिए काफी एंटरटेनिंग साबित हुई थी. फिल्म में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, रिचा चड्ढा और अली फजल ने दमदार काम किया था. यही पूरी टीम एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है.

फिल्म के सीक्वल ‘फुकरे रिटर्न्स’ का पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है. फिल्म 15 दिसंबर को रिलीज होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट ने जिम्मी शेरगिल की कंपनी को जारी किया नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने अनिल कपूर की कंपनी ‘अनिल कपूर फिल्म कंपनी प्राइवेट लिमिटेड’ की याचिका पर जिम्मी शेरगिल की कंपनी ‘मेक माय डे एंटरटेनमेंट’ को नोटिस जारी किया है.

कोर्ट ने माय डे इंटरटेनमेंट की तरफ से अनिल कपूर फिल्म कंपनी प्राइवेट लिमिटेड पर दाखिल मामले में हरियाणा के रोहतक की सिविल अदालत में चल रही मामले की सुनवाई पर रोक लगाई है. और उसे दो हफ्ते में जवाब देने को कहा है. जिम्मी शेरगिल की कंपनी वीरे की वेडिंग फिल्म बना रही है तो अनिल कपूर की कंपनी वीरे दी वेडिंग इसे लेकर दोनों कंपनियों में विवाद चल रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×