ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी:200 cr. क्लब में ‘गोलमाल अगेन’,नवाजुद्दीन ने वापस ली किताब

जानिए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ट्विंकल खन्ना पर विनोद और मल्लिका दुआ का पलटवार

अक्षय कुमार और मल्लिका दुआ के बीच विवाद नहीं खत्म हो रहा. मामले में ट्विंकल खन्ना के ट्वीट के बाद और भी तल्खी बढ़ गई है. ट्विंकल ने दो जोक्स ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं इन दोनों को रोक नहीं पा रही हूं और इसके बाद बस और नहीं.’

इस पर मल्लिका ने हा हा हा हा लिखकर इस जोक को इग्नोर कर दिया. इस बीच मल्लिका के पिता और सीनियर पत्रकार विनोद दुआ ने ट्विंकल खन्ना को एक ‘शर्मिंदा पत्नी’ करार दे दिया.

200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘गोलमाल अगेन’

दीवाली पर रिलीज हुई अजय देवगन स्टारर फिल्म गोलमाल अगेन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़ तोड़ कमाई कर रही है. 20 अक्टूबर को रिलीज हुई ये फिल्म दूसरे हफ्ते भी थिएटर्स में छाई हुई है. पहले हफ्ते फिल्म ने घरेलू बॉक्सऑफिस पर 136.08 करोड़ रु. बटोरे थे. वहीं दूसरे हफ्ते (शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मिलाकर) फिल्म ने 31.44 करोड़ रु. की कमाई कर डाली है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म अब तक 167.52 करोड़ रु. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमा चुकी है साथ ही इसका ओवरसीज कलेक्शन 37.60 करोड़ रहा है. फिल्म की कुल कमाई 205.12 करोड़ रु. हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वरुण धवन की फिल्म 'अक्टूबर' की रिलीज डेट बदली

'जुड़वा 2' देने वाले ऐक्टर वरुण धवन अपनी अगली फिल्म के साथ फिर तैयार हैं. उनकी इस फिल्म का नाम ‘अक्टूबर’ है, इसे शूजित सरकार बना रहे हैं. कुछ दिन पहले वरुण धवन ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि ये फिल्म अगले साल 1 जून को रिलीज की जाएगी.

लेकिन एक नए ट्वीट के जरिए उन्होंने बताया कि इस फिल्म की रिलीज डेट को अब चेंज किया जा रहा है. अब ये फिल्म 13 अप्रैल को रिलीज की जाएगी. वरुण ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अक्टूबर खत्म हो रहा है और अगले साल 13 अप्रैल को ‘अक्टूबर’ रिलीज होगी.’

‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ के विजेता बने श्रेयन और अंजलि

पश्चिम बंगाल के रहने वाले श्रेयन भट्टाचार्य और महाराष्ट्र की अंजलि गायकवाड़ बच्चों के सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स' के सह-विजेता घोषित हुए हैं. एक बयान में कहा गया कि पहली बार रियलिटी शो के दो विजेता घोषित हुए हैं.

‘सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स’ को गायिका नेहा कक्कड़, गायक हिमेश रेशमिया और जावेद अली ने 30 सदस्यीय जूरी सदस्यों के साथ जज किया और आदित्य नारायण ने शो को होस्ट किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने वापस ली अपनी किताब

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने विवादों के बाद अपनी बायोग्राफी ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’ को वापस ले लिया है. ये किताब विवादों में आ गई थी जब इस किताब के कुछ अंश छपे थे. उन्होंने ‘मिस लवली’ की अपनी को-स्टार निहारिका सिंह के साथ अपने प्रेम प्रसंग के बारे में बहुत ही खुलेपन से लिखा था जो निहारिका सिंह को नागवार गुजरा था. निहारिका ने नवाज पर मनगढ़ंत कहानियां गढ़ने का आरोप लगाया था. यही नहीं, उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड सुनीता रजवार ने भी किताब पर आपत्ति जताई थी.

सिद्दीकी ने ट्विटर पर इस मामले पर माफी मांगते हुए किताब वापस लेने का ऐलान किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×