दिन के 12 बज चुके हैं. होली का खुमार जोरों पर है. भंग, रंग और संगीत के संग आप सभी अपने परिवार और दोस्तों के साथ ये त्योहार मनाने में व्यस्त होंगे. कुछ ऐसे भी लोग होंगे जो अपने दफ्तर में बैठकर सिर्फ फोन पर आते होली मुबारक के संदेशों और बॉलीवुड के होली गीतों के साथ ही होली का दिन बिता रहे हैं.
यानी आप घर में हैं या दफ्तर में होली के गीत आप सभी को इस त्योहार की उमंग और बढ़ाने में मदद करेंगे.
पेश हैं आपके लिए बॉलीवुड से कुछ होली गीत... गाइए, झूमिए और होली मनाइए!
आज न छोड़ेंगे बस हमजोली.... खेलेंगे हम होली
आपको भी इस तरह जबरन रंग लगाने वाले हर होली में मिलते होंगे न. पर क्या कर सकते हैं. होली है.
होली खेेले रघुबीरा अवध में...
अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और नवाबी अंदाज की होली... क्या कहने!
डू मी अ फेवर... लेट्स प्ले होली
बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी...
होली पर तो सीधी साधी छोरी का भी शराबी होना बनता है... है न?
रंग बरसे भीगे चुनर वाली...
सजन हमें ऐसे रंग लगाना...
सोणी सोणी अंखियों वाली
जोगी जी वाह
होली आई रे कन्हाई...
होली पर कन्हाई का जिक्र न हो तो रह गई न होली अधूरी...
तो आप किसका इंतजार कर रहे हैं? बजाइए ना बांसुरी... कोई बात नहीं बॉलीवुड के इन गानों से भी बात बन जाएगी.
बुरा न मानो होली है!!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)