बॉलीवुड की रील लाइफ स्पोर्ट्स को अक्सर देशवासियों का खूब सपोर्ट मिलता है. रीयल लाइफ में भी बॉलीवुड के सितारे खेलों में दिलचस्पी दिखाते नजर आते हैं, चाहे वो क्रिकेट हो या अपना देसी खेल कबड्डी.
सोमवार को खबर आई कि शाहरुख खान ने दक्षिण अफ्रीका की टी-20 ग्लोबल लीग में निवेश किया है. उनको ग्लोबल लीग में केपटाउन की फ्रेंचाइजी मिली है. इसी के साथ वो तीन टीमों के मालिक बन गए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक तो वो है ही, इसके अलावा कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) के मालिक भी हैं.
शाहरुख अकेले ऐसे एक्टर नहीं हैं, जिनको खेलों से प्यार है. उनके अलावा बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने टीमें खरीदकर या कई और तरीकों से खेलों को प्रमोट किया है. देखें बॉलीवुड का खेल प्रेम.
प्रीति जिंटा
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की को-ओनर हैं. वो हर सीजन में अपने खिलाड़ियों को पूरा सपोर्ट करती नजर आती हैं. मैच से एक दिन पहले ही वो होटल जाकर अपनी टीम के खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ाती हैं.
अभिषेक बच्चन (कबड्डी)
अभिषेक बच्चन भी उन एक्टरों के लिस्ट में हैं, जिन्होंने स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी ले रखी है. अभिषेक ने प्रो-कबड्डी लीग की जयपुर टीम खरीदी है. इस टीम का नाम जयपुर पिंक पैंथर्स है.
अभिषेक के साथ पूरा बच्चन परिवार अक्सर अपनी इस कबड्डी टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंचता है. आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस में भी अभिषेक की काफी दिलचस्पी है. आईपीएल में वो कई मौकों पर नीली जर्सी में नजर आए हैं.
शिल्पा शेट्टी (आईपीएल)
शाहरुख और प्रीति के अलावा शिल्पा शेट्टी ने भी राज कुंद्रा के साथ आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स नाम की टीम खरीदी थी. इसके अलावा फिटनेस के लिए योग को काफी प्रमोट करती हैं.
जॉन अब्राहम (हॉकी इंडिया लीग)
आपने अक्सर जॉन अब्राहम को फुटबॉल खेलते और फुलबॉल के लिए एड करते देखा होगा, लेकिन उन्होंने हॉकी इंडिया लीग में टीम खरीदी हुई है, जिसका नाम दिल्ली वेवराइडर्स है.
जॉन आने वाले दिनों में फुटबॉल पर आधारित फिल्म 1911 में नजर आ सकते हैं.
सिलेब्रिटी क्रिकेट लीग
इंडिया में क्रिकेट एक ऐसा बुखार है, जो सबके सर चढ़कर बोलता है, इसलिए स्टार्स ने बना ली अपनी ही लीग- सिलेब्रिटी क्रिकेट लीग. इस लीग को भी काफी देखा जाता है. इसमें सलमान खान, सोहेल खान, सुनील शेट्टी, सोनू सूद, रितेश देशमुख और मनोज तिवारी जैसे स्टार्स हिस्सा लेते हैं. इसमें आठ टीमें हैं, नीचे देखिए इन आठ टीमों के कप्तान.
इसके अलावा भी तमाम बॉलीवुड स्टार्स हैं, जो अक्सर तमाम तरह के खेलों के प्रमोशन करते रहते हैं, कभी मैराथन, तो कभी कबड्डी. इस तरह भारत में स्टार्स की तरफ से अलग-अलग खेलों को बढ़ावा मिलेगा, तो खेलों में सबकी रुचि और बढ़ेगी.
(इस एडमिशन सीजन में द क्विंट ने कॉलेजों से जुड़े आपके सवालों के जवाब देने के लिए CollegeDekho.com के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है. अपने सवाल eduqueries@thequint.com पर भेजें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)