ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगले 6 महीने में आएंगी अक्षय,ऋतिक जैसे सितारों की 10 बड़ी फिल्में

साल अभी बाकी और बॉलीवुड फिल्में भी! 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आधा साल बीत चुका है और इस आधे साल में हमें 'गली बॉय', 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'बदला' जैसी हिट फिल्में मिलीं. वहीं 'कलंक' और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' जैसी फिल्में भी आईं, जिन्हें ऑडियंस ने एकदम खारिज कर दिया है. लेकिन साल अभी बाकी और बॉलीवुड फिल्में भी. अगले 6 महीने ये 10 इंट्रेस्टिंग फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनसे उम्मीद लगाई जा सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. सुपर 30

साल अभी बाकी और बॉलीवुड फिल्में भी! 

सुपर 30 बिहार के आनंद कुमार की जिंदगी पर बनी है, जिन्होंने आईआईटी के लिए आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ाने के लिए सुपर-30 नाम का कोचिंग संस्थान शुरू किया था.

फिल्म की स्टोरी इंस्पिरेशनल है और ट्रेलर भी अच्छा था, लेकिन क्योंकि आनंद कुमार ने कहा था कि डायरेक्टर और एक्टर चुनने का अधिकार उनके पास था, तो ये जानना दिलचस्प है कि स्क्रिप्टिंग में राइटर्स के पास कितनी आजादी थी. ये एक और 'हीरो को पूजने वाली' बायोपिक न बने, उनके स्ट्रगल की कहानी को दिखाएगी तो देखने में मजा आएगा.

ये फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी.

2. मेंटल है क्या

साल अभी बाकी और बॉलीवुड फिल्में भी! 

दो शानदार एक्टर्स, राजकुमार राव और कंगना रनौत का एक फिल्म में साथ आना ही फिल्म से उम्मीद बढ़ाने के लिए काफी है. 'मेंटल है क्या' दो लोगों की कहानी है जो रिएलिटी और इल्यूजन में फंसी है. अभी तक फिल्म के जो पोस्टर्स और तस्वीरें रिलीज की गई हैं, उससे तो लगता है कि ये मानसिक स्वास्थ्य पर एक हटके टेक है.

ये फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी.

0

3. मिशन मंगल

साल अभी बाकी और बॉलीवुड फिल्में भी! 

'मिशन मंगल' में अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी और शरमन जोशी जैसी कास्ट है.

ये फिल्म इसरो के उन वैज्ञानिकों पर बन रही है, जिन्होंने ‘मंगलयान मिशन’ में योगदान दिया था. उम्मीद है कि वो इस फिल्म में हाइपर-नेशनलिज्म को कम और असली सिनेमा ज्यादा दिखाएंगे.

ये फिल्म 15 जुलाई को रिलीज होगी.

4. छिछोरे

साल अभी बाकी और बॉलीवुड फिल्में भी! 

'दंगल' के बाद डायरेक्टर नितेश तिवारी अगली फिल्म 'छिछोरे' लेकर आ रहे हैं, जो काफी इंट्रेस्टिंग लग रही है. इस फिल्म का पोस्टर भी अपने आप में अलग है. 'छिछोरे' का पोस्टर काफी फन वाला है. पोस्टर पर सभी के लिए निक नेम भी है, जैसे बेवड़ा, एसिड, अन्नी और सेक्स.

फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर और ताहिर राज भसीन हैं. ये फिल्म कॉलेज से लेकर मिडिल एज कर की 7 दोस्तों की कहानी को दिखाएगा.

ये फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. मेड इन चाइना

साल अभी बाकी और बॉलीवुड फिल्में भी! 

इस फिल्म में राजकुमार राव गुजराती बिजनेसमैन बने हैं, जो चीन जाकर अपना बिजनेस बढ़ाना चाहता है. मौनी रॉय फिल्म में उनकी पत्नी बनी हैं. इस फिल्म को मिखिल मुसले डायरेक्ट कर रहे हैं. उन्हें गुजराती फिल्म 'रॉन्ग साइड राजू' के लिए बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है.

ये फिल्म 30 अगस्त को रिलीज हो रही है.

6. लाल कप्तान

साल अभी बाकी और बॉलीवुड फिल्में भी! 

इस फिल्म के पोस्टर में लाल टीका लगाए सैफ अली खान काफी अलग लग रहे हैं. हमने हाल ही के समय में कई पीरियड ड्रामा फिल्मों को देखा है, लेकिन 'लाल कप्तान' काफी अलग तरह का रिवेंज ड्रामा लग रहा है. फिल्म 1780 के राजस्थान में बसी है. सैफ ने एक नागा साधू का रोल निभाया है, जो बदला लेने निकलता है. फिल्म में 'मुक्काबाज' वाले जोया हुसैन और दीपक डोबरियाल भी हैं.

ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. झुंड

साल अभी बाकी और बॉलीवुड फिल्में भी! 

'झुंड' एनजीओ स्लम सॉकर के फाउंडर प्रोफेसर विजय बरसे पर बेस्ड है. अमिताभ बच्चन फिल्म में विजय का रोल निभा रहे हैं, जो बच्चों को सॉकर खेलने के लिए प्रेरित करता है.

मुंबई के स्लम्स तो हमने कई फिल्मों में देखा है, लेकिन ये काफी इंट्रेस्टिंग लग रही है. फिल्म को 'सैरत' और 'फैंड्री' जैसी हिट फिल्में बना चुके नागराज मंजुले डायरेक्ट कर रहे हैं.

ये फिल्म 20 सितंबर को रिलीज हो रही है.

8. द स्काई इज पिंक

साल अभी बाकी और बॉलीवुड फिल्में भी! 

'द स्काई इज पिंक' से प्रियंका चोपड़ा तीन साल बाद हिंदी फिल्मों में वापसी कर रही हैं. वैसे तो फिल्म के लिए एक्साइटेड होने के लिए यही कारण काफी है, लेकिन इसके अलावा भी इस फिल्म को देखने के कई कारण हैं.

पहली स्टोरी! फिल्म आयशा चौधरी की जिंदगी पर बेस्ड है, जिन्हें इम्यून डेफिसिएंसी डिसऑर्डर थी. सिर्फ 6 महीने की उम्र में उनका 6 महीने की उम्र में बोन मैरो ट्रांसप्लांट हुआ था.

दूसरा कास्ट! फिल्म में जायरा वसीम, फरहान अख्तर और रोहित सराफ जैसी शानदार कास्ट है. तीसरा! फिल्म को शोनाली बोस डायरेक्ट कर रही हैं.

ये फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. सांड की आंख

साल अभी बाकी और बॉलीवुड फिल्में भी! 

इतनी बायोपिक्स के बीच 'सांड की आंख' एक और शानदार बायोपिक है. फिल्म भारत के सबसे पुराने शार्पशूटर चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर पर आधारित है. उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव से आने वालीं इन शार्पशूटर का रोल भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू निभा रही हैं.

हालांकि असली ओल्डर एक्ट्रेस की बजाय तापसी और भूमि के ये रोल करने से मुझे थोड़ी दिक्कत तो है, लेकिन मैं ये देखने में इंट्रेस्टेड हूं कि ये दोनों इन कैरेक्टर्स को कैसे करेंगी. आखिर में, दोनों शानदार एक्टर्स हैं.

ये फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.

10. बाला

साल अभी बाकी और बॉलीवुड फिल्में भी! 

'दम लगा के हईशा' और 'शुभ मंगल सावधान' के बाद आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की जोड़ी 'बाला' में एक बार फिर लौट रही है. शानदार हॉरर कॉमेडी 'स्त्री' बनाने वाले अमर कौशिक डायरेक्ट कर रहे हैं.

इस फिल्म में आयुष्मान ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जो बाल झड़ने से परेशान है. आयुष्मान को ऐसे हल्के रोल और सिचुएशनल कॉमेडी में काफी पंसद किया जाता है, और ये फिल्म भी वैसी ही लग रही है.

ये फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×