ADVERTISEMENTREMOVE AD

आमिर ने छोड़ दी ये फिल्म, डायरेक्टर के खिलाफ था यौन शोषण का आरोप

2012 में एक्ट्रेस गीतिका त्यागी ने सुभाष कपूर पर सेक्सुअल हैरासमेंट के आरोप लगाए थे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर इन दिनों सेक्सुअल हैरासमेंट के खिलाफ जारी #MeToo मुहिम के साथ जुड़ते हुए कई लड़कियों ने दिग्गज लोगों के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं. इसी मुहिम के चलते एक्टर आमिर खान ने एक बड़ा फैसला लिया है.आमिर खान ने यौवन शोषण के आरोपी डायरेक्टर सुभाष कपूर की फिल्म 'मुगल' छोड़ दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आमिर खान ने एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें ये लिखा है.’’हाल ही में उन्हें इस बात की तरफ ध्यान दिलाया गया है कि वो अपनी अगली फिल्म में जिस डायरेक्टर के साथ काम करने जा रहे हैं. उसपर सेक्सुअल हैरासमेंट का आरोप लगा है. जांच करने पर पता चला कि ये केस कानून के अधीन है. उन्होंने कहा कि हम कोई जांच एजेंसी नहीं है और ना ही हम किसी पर कोई जजमेंट दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम बिना किसी को जज किए खुद को इस फिल्म से अलग कर रहे हैं.'

हालांकि आमिर ने इस स्टेटमेंट में कहीं भी फिल्म का नाम नहीं लिया, लेकिन ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के बाद 'मुगल' आमिर खान का अगला प्रोजेक्ट था. तो ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि आमिर ने खुद को 'मुगल' से दूर कर किया है.

आपको बता दें कि 2012 में एक्ट्रेस गीतिका त्यागी ने सुभाष कपूर पर सेक्सुअल हैरासमेंट के आरोप लगाए थे. उस दौरान का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जब गीतिका ने सुभाष को थप्पड़ मारा था. गीतिका त्यागी की शिकायत के बाद सुभाष कपूर को गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया.

वहीं आमिर खान के स्टेटमेंट के बाद डायरेक्ट सुभाष कपूर ने कहा,' मैं आमिर खान और किरण राव के निर्णय का सम्मान करता हूं. उन्होंने कहा है कि यह मामला अदालत में चल रहा है, जहां वह अपनी बेगुनाही साबित करेंगे.'

वहीं आमिर के स्टेटमेंट के बाद डायरेक्ट सुभाष कपूर का बयान भी सामने आया है. सुभाष का कहना है कि वो आमिर खान और किरण राव के निर्णय का सम्मान करते है और जल्द अपनी बेगुनाही साबित करेंगे.

‘मुगल' से अक्षय कुमार भी हो चुके हैं अलग

टी-सीरीज कंपनी खड़ी करने वाले गुलशन कुमार पर बनने वाली फिल्म मुगल से अक्षय कुमार पहले ही अलग हो चुके हैं.अक्षय ने एक इंटरव्यू के दौरान ये बात कही थी कि स्क्रिप्ट पर बात नहीं बनने पर उन्होंने फिल्म छोड़ दी है.आपको बता दें कि पिछले साल इस फिल्म के लिए अक्षय का नाम तय हुआ था और फिल्म के लिए उनका लुक भी जारी किया गया था.

यह भी पढ़ें: स्क्रिप्ट पर नहीं बनी बात,‘मुगल’ से अलग हुए अक्षय कुमार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×