ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेप के खिलाफ नए कानून को अनुष्का का ‘1000 फीसदी सपोर्ट’ 

बॉलीवुड एक्ट्रेस कठुआ कांड से बुरी तरह व्यथित और दुखी 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 12 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ रेप करने वालों के लिए फांसी की सजा के 1000 फीसदी समर्थन में हैं. उन्होंने कहा है कि वह उस अध्यादेश का 1000 फीसदी समर्थन करती हैं, जो 12 साल की कम बच्चियों से रेप के अभियुक्तों को कड़ी सजा देने के लिए लाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान अनुष्का ने कहा,‘मैं खुश हूं कि 12 साल की बच्चियों से बलात्कार करने वालों के खिलाफ कड़ी सजा का अध्यादेश लाया गया है. मैं मासूम बच्चियों की जिंदगी बरबाद करने वालों को खिलाफ ऐसी सजा की 1000 फीसदी समर्थक हूं. उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराध किसी मनुष्य के खिलाफ होने वाले सबसे जघन्य अपराध हैं.

अनुष्का ने कहा,

हर किसी की तरह मैं भी कठुआ कांड से बुरी तरह व्यथित और उदास थी. आज भी जब उस मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियतके बारे में सोचती हूं बुरी तरह दुखी और भावुक हो जाती हूं. मैं चाहती हूं कि इस तरह के अपराध करने वालों को कठोर सजा दी जाए.
अनुष्का शर्मा, बॉलीवुड एक्ट्रेस
बॉलीवुड एक्ट्रेस कठुआ कांड से बुरी तरह व्यथित और दुखी 
अनुष्का शर्मा सामाजिक मुद्दों पर खुल कर अपने विचार व्यक्त करती आई हैं
(फोटो: Vogue/facebook)

बॉलीवुड में उनके मौजूदा प्रोजेक्ट के बारे में पूछने पर अनुष्का ने कहा. इस साल उनकी फिल्म ‘सुई धागा’ ‘जीरो’ आएगी. संजय दत्त पर बन रही बायोपिक के बारे में उन्होंने बताया कि इसमें वह केमियो करेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा कि संजय दत्त की बायोपिक के बारे में लोगों को काफी उत्सुकता है. उन्होंने यह देख कर मजा आएगा. मैंने हाल में इसका टीजर देखा है. यह काफी पसंद आया. मैंने इसमें केमियो किया है. मैं फिल्म का इंतजार कर रही हूं.

ये भी पढ़ें - अनुष्का शर्मा फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया 2018 की लिस्ट में शामिल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×