ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीदेवी की अस्थियों को रामेश्वरम में किया जाएगा विसर्जित

श्रीदेवी तमिलनाडु के एक गांव में जन्मीं थी उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत तमिल फिल्मों से की थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की अस्तियों का विसर्जन शनिवार को रामेश्वरम में किया जाएगा. श्रीदेवी की अस्तियां शुक्रवार को चेन्नई लाईं गईं थी, जिन्हें रामेश्वरम के समुद्र में प्रवाहित किया जाएगा. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक शुक्रवार को बोनी कपूर अपनी पत्नी श्रीदेवी की अस्तियां लेकर रामेश्वरम पहुंच गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपको बता दें कि श्रीदेवी तमिलनाडु के एक गांव में जन्मीं थी, उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्मों से की थी. तमिल फिल्मों में उनकी जोड़ी कमल हासन के साथ काफी हिट थी. वहीं बॉलीवुड में जितेंद्र के साथ उनकी काफी फिल्में हिट रही थीं.

श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को दुबई में हो गया था, जब वो अपने रिश्तेदार मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने गईं थी. शुरुआती रिपोर्ट में श्रीदेवी की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट माना जा रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ये साबित हो गया कि उनकी मौत बाथटब में डूबकर हुई थी. कानूनी कार्रवाई के चलते श्रीदेवी का पार्थिव शरीर तीन दिन बाद भारत लाया जा सका और बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया.

यह भी पढ़ें: कमल हासन ने कहा, श्रीदेवी से था बहन जैसा रिश्ता

श्रीदेवी ने हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयाली फिल्मों में भी काम किया. साल 2012 में उन्होंने इंग्लिश-विंग्लिश के साथ बॉलीवुड में कमबैक किया था. श्रीदेवी की आखिरी बॉलीवुड फिल्म ‘मॉम’ थी. खबरों के अनुसार श्रीदेवी को शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जीरो’ में भी कैमियो किया है.

बोनी कपूर ने कहा मेरी एकमात्र चिंता बेटियों की हिफाजत है

श्रीदेवी के निधन से दुखी बॉलीवुड फिल्म मेकर बोनी कपूर पहली बार सोशल मीडिया के जरिए सबसे सामने आए उन्होंने अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों का दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि इस वक्त उनकी एकमात्र चिंता बेटियों की हिफाजत करना है. उन्होंने कहा कि अब उन्हें श्री के बिना ही अपनी बेटियों जाह्नवी और खुशी को आगे बढ़ाना है.
यह भी पढ़ें: निधन के 72 घंटे बाद श्रीदेवी का शव घर पहुंचा, फैन्स की भारी भीड़

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×