ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीवी सीरियल की ‘भाबी जी’ शिल्पा शिंदे कांग्रेस में शामिल

शिल्पा टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 11 की विनर भी रह चुकी हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

‘भाबी जी घर पर हैं!’ सीरियल से घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है. मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम और मुंबई कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चरण सिंह सापरा ने शिल्पा को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

शिल्पा शिंदे इस बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगी या नहीं, ये अभी साफ नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिल्पा शिंदे टीवी का जाना-माना नाम हैं. उन्होंने साल 1999 में अपना टीवी करियर शुरू किया था. शिल्पा ने मेहर, भाभी, संजीवनी, मायका, चिड़िया घर, लापतागंज जैसे कई फेमस सीरियलों में काम किया है. शिल्पा टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 11 की विनर भी रह चुकी हैं.

साल 2015 में आए टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं!’ से उन्हें घर-घर में लोकप्रियता हासिल हुई. इस सीरियल में उनका निभाया ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार काफी फेमस हुआ था. बाद में टीवी प्रोड्यूसर से विवाद के बाद उन्होंने सीरियल को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद शुभांगी अत्रे को सीरियल में लाया गया था.
0

इसलिए छोड़ा था भाबी जी घर पर हैं शो!

शिल्पा ने शो के प्रोड्यूसर संजय कोहली पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाते हुए एफआईआर भी दर्ज कराई थी. शिल्पा का आरोप था कि संजय कोहली ने उन्हें गलत तरह से छुआ था. इसके साथ ही उन्होंने प्रोड्यूसर्स पर मेंटल टॉर्चर का भी आरोप लगाया था.

लेकिन साल 2018 में उन्होंने प्रोड्यूसर्स के खिलाफ की गई एफआईआर को वापस ले लिया था.

शिल्पा शिंदे का नाम कई विवादों में भी रहा है. पिछले साल हुए #MeToo मूवमेंट को शिल्पा ने बकवास बताया था. शिल्पा ने कहा था कि इंडस्ट्री में कोई रेप नहीं होता और यहां जो भी होता, सब अपनी रजामंदी से करते हैं. प्रोड्यूसर्स पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद #MeToo मूवमेंट पर ऐसा बयान देने के कारण उन्हें काफी ट्रोल किया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×