ADVERTISEMENTREMOVE AD

डायरेक्टर के साथ मतभेद के कारण टली यशराज की फिल्म ‘पानी’ : रिपोर्ट

आदित्य ने बताया कि शेखर कपूर से क्रिएटिव मतभेद के कारण टाली गई ‘पानी’

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा ने कुछ दिनों पहले सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में मुंबई पुलिस में अपना बयान दर्ज कराया था. एएनआई ने के मुताबिक, चोपड़ा ने पुलिस को बताया कि 'पानी' उनके और शेखर कपूर के बीच क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से टाली गई थी, और इसका सुशांत सिंह राजपूत से कुछ लेना-देना नहीं था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कुछ समय पहले, जांच के लिए मुंबई पुलिस ने यशराज फिल्म्स के साथ सुशांत का कॉन्ट्रैक्ट मांगा था.

एएनआई ने मुंबई पुलिस के हवाले से बताया, "सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा का बयान दर्ज किया गया."

सुशांत यशराज प्रोडक्शन्स की दो फिल्मों का हिस्सा थे- ‘शुद्ध देसी रोमांस’ (2013) और ‘डिटेक्टिव ब्योमोकेश बक्शी!’ (2015). इस प्रोडक्शन के हाउस के तहत ही वो फिल्म 'पानी' भी करने वाले थे, जिसे शेखर कपूर डायरेक्ट कर रहे थे, लेकिन ये प्रोजेक्ट बीच में ही रुक गया.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा, डायरेक्ट मुकेश छाबड़ा समेत करीब 30 लोगों को बयान अब तक दर्ज किया गया है.

रिया चक्रवर्ती ने की CBI जांच की मांग

कुछ दिनों पहले, एक्टर रिया चक्रवर्ती ने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर खुद को सुशांत की गर्लफ्रेंड बताते हुए गृहमंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच की मांग की थी.

मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं. उनकी मौत को एक महीने से ऊपर हो गया है. मेरा सरकार में पूरा भरोसा है, लेकिन मैं आपसे हाथ जोड़कर इस मामले में सीबीआई जांच का अनुरोध करती हूं. मैं बस ये जानना चाहती हूं कि ये कदम उठाने के लिए सुशांत पर किस बात का दबाव था.
रिया चक्रवर्ती

इसके बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि सुशांत सुसाइड मामले में सीबीआई जांच की कोई जरूरत नहीं है.

सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को खुदकुशी से मौत हो गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×