ADVERTISEMENTREMOVE AD

बर्थडे बॉय अजय देवगन ने इन पांच ‘मंत्रों’ को जिंदगी में उतार लिया 

आज अजय देवगन अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं...

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

स्वभाव से शर्मीले अजय देवगन बॉलीवुड में सबसे ज्यादा रिजर्व रहने वाले सेलिब्रिटी में से एक हैं. अजय अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. आमतौर पर विवादों से दूर रहने वाले अजय बेहद 'कूल' होकर काम करते हैं, और ये बात उनकी शख्सियत में भी साफ झलकती है. साल 2016 में अपने प्रोडक्शन और डायरेक्शन में बनाई फिल्म 'शिवाय' के शूटिंग के दौरान अजय के कुछ सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर लगता है कि उस दौरान उन्होंने कुछ खास विचारों को अपनी जिंदगी में उतारा,और तब से वे शायद उन्हीं विचारों के रास्ते पर चलने की कोशिश कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"फिक्शन में या जिंदगी में, खुद को सुधारने के लिए - कोई भी समय अच्छा होता है"

- नैन्सी थेयर

अजय देवगन साबित करते हैं कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. 46 साल की उम्र में अजय ने कुछ नया करने की ठानी, और डायरेक्शन में हाथ आजमाने का फैसला किया. उन्होंने बुल्गारिया में अपनी फिल्म शिवाय में डायरेक्शन देने के साथ-साथ लीड रोल भी अदा किया.

"सोच डर पर काबू नहीं करेगा लेकिन आपका उठाया हुआ कदम ये काम करेगा"

- डब्लू क्लेमेंट स्टोन

यही काम वो अकसर करते हुए नजर आते हैं- चाहे वो खतरनाक स्टंट करते हुए डर पर काबू पाना हो, या फिर सोशल मीडिया के जरिये अपनी बात लोगों तक पहुंचाना.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"आपके पास उन्माद की एक छोटी सी चिंगारी मौजूद है. आपको इसे खोना नहीं चाहिए"

- रॉबिन विलियम्स

अजय अपनी शरारतों की वजह से भी जाने जाते हैं. 'शिवाय' की शूटिंग के दौरान दीवाली का त्योहार आया, तो अजय ने फिल्म के एक क्रू मेंबर के साथ ऐसा शरारत भरा मजाक कर डाला, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. अजय के इस प्रैंक वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भले ही स्वभाव से वो रिजर्व और शर्मीले हैं, लेकिन ये शरारत साबित करता है कि हमारे अंदर उन्माद की एक छोटी सी चिंगारी है, जो हमें कभी नहीं खोना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"अपनी मस्ती में मगन रहें"

अजय ये बात अच्छी तरह जानते हैं कि फुर्सत के पलों में कैसे मस्ती की जाए. और साथ ही वो ये भी सुनिश्चित करते हैं कि उनके आसपास मौजूद लोग भी उस मस्ती का पूरा लुत्फ उठाएं.

इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके आस-पास कैसे हालात हैं, आप या तो हालात से समझौता कर लीजिए, या फिर उसका आनंद लीजिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपका सपना सच होने से पहले आपको सपना देखना होगा

- ए पी जे अब्दुल कलाम

तो इन्हीं विचारों को अपनाकर अजय देवगन एक एक्टर और एक प्रोड्यूसर-डायरेक्टर के तौर पर अपने सपनों को जी रहे हैं.

क्विंट की ओर से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं अजय देवगन...हैपी बर्थडे !

(ये स्टोरी क्विंट के आर्काइव से ली गयी है, और कुछ बदलावों के साथ रीपोस्ट की गयी है)

ये भी पढ़ें- पहले दिन की कमाई में सलमान-ऋतिक को पछाड़ गया ‘बागी-2’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×