बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘पैडमैन’ आजकल चर्चा में है. सामाजिक मुद्दे पर बन रही इस फिल्म के डायरेक्टर आर बाल्की ने कहा है कि अक्षय कुमार ही इस फिल्म के किरदार को निभा पाते इसलिए इस रोल के लिए वही सबसे सही शख्स हैं. उनका कहना है कि अगर फिल्म में अक्षय नहीं होंगे तो लोग यह फिल्म किसके लिए देखेंगे.
बुधवार को फिल्म ‘पैडमैन’ का एक गाना लाॉन्च किया गया इस दौरान एक्टर अक्षय, उनकी पत्नी और फिल्म प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना, एक्ट्रेस राधिका आप्टे और आर.बाल्की मौजूद थे. इस गाने को अक्षय ने अपने ट्विटर अकांउट पर शेयर किया था.
लॉन्च के दौरान आर.बाल्की से अक्षय कुमार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि
अक्षय ने मुझसे पूछा था कि क्या मैं इस फिल्म के किरदार को करूंगा. तो मेरे दिमाग में पहली बार यही आया कि इसलिए तो लोग इस फिल्म को देखेंगे.
उन्होंने कहा कि अक्षय यह भूमिका निभाने के लिए बिल्कुल सही व्यक्ति हैं और उस समय केवल हमें मुरुगनाथम के जीवन बारे में पता था. हमें यह भी नहीं पता था कि इस पर फिल्म कैसे बनेगी.
बिल गेट्स की तारीफ से शॉक रह गए अक्षय
सामाजिक मुद्दे पर आधारित अक्षय कुमार की एक और फिल्म 'टॉयलेट' एक प्रेम की बिल गेट्स ने भी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मैं बिल गेट्स का ट्वीट देख कर शॉक रह गया था. उन्होंने कहा कि अब हम अपनी अगली फिल्म पैडमैन के जरिए महिलाओं में सैनिटरी पैड के इस्तेमाल की पहल कर रहे हैं. हमारे देश में आज भी 82 प्रतिशत महिलाएं सैनिटरी पैड का इस्तेमाल नहीं करतीं.
हमने समानता का सफर शुरू कर दिया है
ट्विंकल खन्ना से जब इस फिल्म के बारे में पूछा गया कि पीरियड्स और सैनिटरी पैड के अलावा महिलाओं से जुड़े और कौन से मुद्दे हैं, जिनपर बात की जानी चाहिए? इस पर ट्विंकल का कहना था, 'हम औरतें समानता का सफर शुरू कर चुके हैं, मगर मुझे लगता है कि हम जो शिक्षा अपनी बेटियों को देते हैं, वही शिक्षा हमें अपने बेटों को भी देने होंगे'
'पैडमैन' में अक्षय, सोनम कपूर और राधिका आप्टे जैसे सितारे लीड रोल में दिखाई देंगे. यह फिल्म 26 जनवरी, 2018 को रिलीज होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)