अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘केसरी’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. अक्षय ने सोशल मीडिया पर लुक शेयर करते हुए लिखा है कि शहीदों को श्रद्धांजलि दी है और लिखा है, ‘’आज मेरी पगड़ी भी केसरी, जो बहेगा मेरा वो लहू भी केसरी और मेरा जवाब भी केसरी’’.
आपको बता दें कि 12 सिंतबर को इस फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करने की एक खास वजह है. साल 1897 में इसी तारीख को सारागढ़ी का युद्ध हुआ था जब ब्रिटिश सेना की 36वीं रेजिमेंट के 21 सिख और अफगानिस्तान के 10,000 से अधिक लोगों के बीच भयंकर संघर्ष हुआ था. फिल्म ‘केसरी’ की कहानी 1897 की बैटल ऑफ सारागढ़ी की पर आधारित है.
करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. दो अलग अंदाज में शेयर हुए इस पोस्टर में एक मैसेज भी शेयर किया गया है. जिसमें लिखा है- 'इस साल सारागढ़ी डे के मौके पर याद रखो केसरी का रंग और उसकी शान.'
अक्षय इस फिल्म में हवलदार इश्वर सिंह का किरदार निभा रहे हैं.
साल 1897 के ऐतिहासिक सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित 'केसरी' का डायरेक्शन अनुराग सिंह कर रहे हैं. फिल्मकार करण जौहर के 'धर्मा प्रोडक्शन' के बैनर तले बन रही इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा परिणीति चोपड़ा भी लीड रेल में दिखाई देंगी. ये फिल्म 21 मार्च 2019, होली के मौके पर रिलीज होने की उम्मीद है.
बता दें कि केसरी अक्षय कुमार की पीरियड फिल्म है और इसे करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं परिणीति चोपड़ा आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ में नजर आईं थी.
यह भी पढ़ें: अक्षय संग काम करने के लिए 'केसरी' सर्वश्रेष्ठ फिल्म : परिणीति
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)