कंगना रनौत फिल्म मणिकर्णिका की सक्सेस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटी के खिलाफ तीखे हमलों के लिए सुर्खियों में छाई हुईं हैं. हाल ही में मणिकर्णिका की सक्सेस पार्टी के दौरान कंगना, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह पर भी जमकर भड़की थीं, उन्होंने इन स्टार्स को राजनैतिक मुद्दों पर विचार ना रखने पर गैरजिम्मेदार बताया था. इस मामले में अब आलिया का बयान सामने आया है. आलिया ने कंगना के तीखे सवालों पर बहुत सहजता से जवाब दिया है.
आलिया ने कहा ''मेरे अंदर कंगना की तरह खुलकर बोलने की क्षमता नहीं हैं, लेकिन मैं कंगना की बेबाकी के लिए उनकी बहुत इज्जत करती हूं. हां, एक तरीके से वे सही भी हैं. कई बार ऐसा होता है कि हम पीछे हट जाते हैं. हमें लगता है कि क्यों फालतू में बोलना.'' ये मेरे विचार हैं और उन्हें मैं तक रखना पसंद करती हूं.
यह भी पढ़ें: कुंभ मेले में पहुंचे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, देखें-तस्वीरें
कंगना ने रणवीर सिंह के इंटरव्यू का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने रणवीर और आलिया का एक इंटरव्यू देखा था, जिसमें ये स्टार्स कह रहे थे कि, ‘‘हम राजनीति पर बात क्यों करें? हमने कुछ नहीं किया है. कंगना ने इसका जवाब देते हुए कहा कि ‘ऐसे नहीं चलता...आपको जिम्मेदार होना पड़ेगा’.
कंगना ने रणबीर कपूर को भी निशाने पर लेते हुए कमेंट किया-
‘‘ रणबीर कपूर किसी को कह रहे थे, ‘‘मेरे घर में तो बिजली, पानी आता है... मैं राजनीति की चिंता क्यों करूं?’’ आपके पास यह घर देश की वजह से है. वह जनता का पैसा है, जिससे आप मर्सिडीज खरीदते हैं. आप ऐसी बात कैसे कर सकते हैं? यह गैर जिम्मेदाराना है. ’’
इससे पहले कंगना नेपोटिज्म पर कई बयान दे चुकी हैं. हाल ही में कंगना ने ऋतिक रोशन और करण जौहर पर कई बयान दिए थे.
वर्क फ्रंट की बात करें कंगना 'मणिकर्णिका के बाद राज कुमार राव के साथ 'मेंटल है क्या' में नजर आने वाली हैं. वहीं आलिया ‘गली बॉय’ की सक्सेस के बाद फिल्म कलंक और करण जौहर की तख्त और 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें: रणवीर,आलिया का मुद्दों पर राजनीतिक रुख न रखना ठीक नहीं : कंगना
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)