ADVERTISEMENTREMOVE AD

आलिया भट्ट की ‘राजी’ दर्शकों को भायी, वीकेंड पर की करोड़ों की कमाई

11 मई को रिलीज हुई थी आलिया भट्ट की ‘राजी’

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' को वीकेंड पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने 3 दिन में 32 करोड़ 94 लाख की कमाई कर ली है. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 7.53 करोड़ रुपये कमाए, जबकि शनिवार को 11.30 करोड़ रुपये और रविवार को 14.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 35-40 करोड़ रुपये का है. फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा विक्की कौशल, रजत कपूर और जयदीप अहलावत अहम रोल में हैं.

फिल्म राजी 'कॉलिंग सहमत' नाम की किताब पर आधारित है. फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है. इसमें एक नौजवान कश्मीरी मुस्लिम लड़की अपने पिता की इच्छा के लिए पाकिस्तान में अंडरकवर इंडियन एजेंट बनती है. वो पाकिस्तान के एक आर्मी अफसर से शादी करती है. ये सब 1971 के भारत-पाक युद्ध के बैकग्राउंड पर आधारित है.

पाकिस्तान में बैन है 'राजी'

'राजी' पाकिस्तान में नहीं दिखाई जाएगी. खबर है कि कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर फिल्म खरीदने को तैयार नहीं है. पाकिस्तान में इस फिल्म की स्क्रीनिंग बैन होने के बाद अब इसका प्रदर्शन नहीं होगा.

पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड का कहना है कि फिल्म में विवादित कंटेंट है, साथ ही पाकिस्तान की निगेटिव छवि दिखाई जा रही है.

ये देखना निराशाजनक है कि भारत में बार-बार विवादास्पद विषयों पर फिल्में बनाई जा रही हैं. हमारे सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स को ‘राजी’ में आलिया भट्ट के रोल के बारे में पता है, इसलिए कोई फिल्म खरीदने को तैयार नहीं है. फिल्म को खरीदने के लिए देशप्रेम दूसरा कारण है. इंडियन प्रोड्यूसर्स को पता होना चाहिए कि हमारे सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स ने सर्वसम्मति से ऐसी विवादास्पद फिल्मों का बहिष्कार करने का फैसला किया है.
एक सीनियर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिकारी ने पाकिस्तान में मीडिया को बताया

ये फिल्म भारत में 11 मई को रिलीज हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×