ADVERTISEMENTREMOVE AD

आलिया भट्ट की फिल्‍म ‘राजी’ पाकिस्तान में बैन, ये है वजह

‘राजी’ 11 मई को भारत में रिलीज हो रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आलिया भट्ट और विक्की कौशल की जासूसी वाली फिल्म 'राजी' पाकिस्तान में नहीं दिखाई जाएगी. खबर है कि कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर फिल्म खरीदने को तैयार नहीं है. पाकिस्तान में इस फिल्म की स्क्रीनिंग बैन होने के बाद अब इसका प्रदर्शन नहीं होगा.

पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड का कहना है कि फिल्म में विवादित कंटेंट पाया है, साथ ही पाकिस्तान की नेगेटिव छवि दिखाई जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म राजी 'कॉलिंग सहमत' नाम की किताब पर आधारित है. फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है. इसमें एक नौजवान कश्मीरी मुस्लिम लड़की अपने पिता की इच्छा के लिए पाकिस्तान में अंडरकवर इंडियन एजेंट बनती है. वो पाकिस्तानी के एक आर्मी अफसर से शादी करती है. ये सब 1971 के भारत-पाक युद्ध के बैकग्राउंड पर आधारित है.

ये देखना निराशाजनक है कि भारत में बार-बार विवादास्पद विषयों पर फिल्में बनाई जा रही हैं. हमारे सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स को ‘राजी’ में आलिया भट्ट के रोल के बारे में पता है, इसलिए कोई फिल्म खरीदने को तैयार नहीं है. फिल्म को खरीदने के लिए देशप्रेम दूसरा कारण है. इंडियन प्रोड्यूसर्स को पता होना चाहिए कि हमारे सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स ने सर्वसम्मति से ऐसी विवादास्पद फिल्मों का बहिष्कार करने का फैसला किया है.
एक सीनियर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिकारी ने पाकिस्तान में मीडिया को बताया

विक्की कौशल ने द हिंदू को दिए इंटरव्यू में कहा कि फिल्म को वॉर कहना गलत होगा. उन्होंने कहा:

फिल्म सिर्फ भारत-पाक की लड़ाई पर नहीं है, इसमें और भी काफी कुछ है. ये एक रिश्ते के बारे में है. ये उस युग के बारे में भी है, जब दो देशों के बीच तनाव था और उस समय एक कश्मीरी लड़की पाकिस्तानी मेजर से शादी करती है.

‘राजी’ 11 मई को भारत में रिलीज हो रही है.

(सोर्स: Daily Times )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×