मीटू कैंपेन के दौरान रेप के आरोप में फंसे ‘संस्कारी बाबू जी’ आलोक नाथ अब #मीटू पर बनने वाली फिल्म में जज की भूमिका निभाने जा रहे हैं. फिल्म का नाम है '#मैं भी' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलोक नाथ ने फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है. ये फिल्म महिलाओं के साथ होने वाले यौन शोषण पर आधारित है.
पिछले साल ही एक लेखिका और निर्माता विंता नंदा ने आलोकनाथ पर बलात्कार का आरोप लगाया था. नंदा ने आलोक नाथ पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 19 साल पहले उनका रेप किया था. उस वक्त आलोक नाथ इंडस्ट्री के बड़े स्टार ने उनकी बात किसी ने नहीं सुनी और वो उन्होंने चुप रहने में ही भलाई समझी. लेकिन मीटू कैंपेन के तहत जब उन्होंने देखा कि किस तरह लड़कियां सामने आकर अपनी आपबीती बता रही हैं, तब उन्होंने भी सबके सामने आकर आलोक नाथ की सच्चाई दुनिया के सामने रखी.
कई एक्ट्रेस ने लगाया था आरोप
विंता के बाद कई और दूसरी एक्ट्रेस ने भी आलोक नाथ की कई कहानियां बताईं, जिसमें मशहूर एक्ट्रेस नवनीत निशां और संध्या मृदुल भी शामिल थीं. आलोक नाथ के खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ था और सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने उन पर किसी भी शो में काम करने पर बैन भी लगा दिया था.
सेशन कोर्ट ने दी राहत
रेप के केस में फंसे आलोक नाथ को कुछ दिन पहले ही कोर्ट से बड़ी राहत मिली थी. सेशन कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से पहले जमानत दे दी. वहीं कोर्ट ने कहा था कि आलोक नाथ के खिलाफ शिकायतकर्ता प्रोड्यूसर विनता नंदा के झूठे और अपमानजनक आरोपों के आधार पर केस दर्ज किया गया.
फिल्म में यौन शोषण के खिलाफ आलोक नाथ का स्पीच
#मैं भी फिल्म की रिलीज डेट का तो अभी पता नहीं है, लेकिन ऐसी खबरें हैं कि इस फिल्म में जज बने आलोक नाथ यौन शोषण के खिलाफ लंबी चौड़ी स्पीच देते हुए दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें-
आरोप पर बोले आलोक नाथ- रेप हुआ होगा, लेकिन किसी और ने किया होगा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)