ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख से पिछड़े अमिताभ, ट्विटर छोड़ने की दी धमकी!

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स घटाने का आरोप लगाते हुए ट्विटर से विदा लेने की धमकी दे डाली

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हाल के दिनों तक अमिताभ बच्चन ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार थे, और इस मामले में शाहरुख खान दूसरे नंबर पर आते थे. लेकिन अब ये स्थिति उलट गयी है. अब बॉलीवुड के बादशाह ने फॉलोअर्स की गिनती में बॉलीवुड के शहंशाह को पछाड़ दिया है.

इस बात से बिग बी इतने नाराज हो गए कि उन्होंने ट्विटर पर ही उनके फॉलोअर्स घटाने का आरोप लगा दिया. इतना ही नहीं, गुस्साए अमिताभ ने ट्विटर से विदा लेने की धमकी तक दे डाली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ को गुस्सा क्यों आया?

बिग बी ने ट्विटर पर आरोप लगाया है कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने उनके फॉलोअर्स की संख्या घटा दी है. खबर लिखे जाने तक ट्विटर पर अमिताभ के 3,29,01,199 फॉलोअर्स हैं, जबकि शाहरुख खान के फॉलोअर्स की तादाद में पिछले कुछ समय में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. खबर लिखे जाने तक ट्विटर पर शाहरुख के 3,29,37,936 फॉलोअर्स हैं. अपने फॉलोअर्स की संख्या घट जाने से नाराज अमिताभ ने बुधवार को अपना 2599वां ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि-

“ट्विटर !!?? आपने मेरे फॉलोअर्स की संख्या घटाई? हाहाहाहाहा....!! ये एक मजाक है...आपसे विदा लेने का समय आ गया है...इस सफर के लिए शुक्रिया..सागर में ‘दूसरी’ मछलियां भी हैं- और जो ज्यादा रोमांचक हैं !!”
अमिताभ बच्चन

दिलचस्प बात ये है कि इस गुस्से भरे ट्वीट के साथ बिग बी ने अपनी फिल्म 'हम' की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें अमिताभ ने बेहद गुस्से में एक शख्स की गर्दन दबोच रखी है. अब इस तस्वीर को अपने ट्वीट के साथ लगाने का सीधा सा मतलब निकलता है कि अमिताभ ट्विटर से इतने नाराज हैं कि वो भी ट्विटर को इसी तरह दबोचना चाहते हैं. हालांकि इस तस्वीर ने अमिताभ के ट्वीट को मजेदार भी बना दिया है.

इस वक्त भारत में ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या के मामले में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नंबर एक पर काबिज हैं. मौजूदा समय में ट्विटर पर नरेंद्र मोदी के 3,98,57,636 फॉलोअर्स हैं. शाहरुख खान भले ही अमिताभ बच्चन को पीछे छोड़ते हुए नंबर दो पर आ गए हों, लेकिन अभी भी वो लोकप्रियता की तुलना में पीएम से काफी पीछे हैं.

क्या ट्विटर मनाएगा बिग बी को?

अमिताभ के इस गुस्से भरे ट्वीट और ट्विटर से विदा लेने की धमकी के बाद अब देखना दिलचस्प होगा कि ट्विटर इस पर क्या प्रतिक्रिया देता है? क्या ट्विटर अपने इस अनमोल यूजर को मनाने की कोशिश करेगा? या फिर वाकई नाराज अमिताभ ट्विटर के साथ इतने लंबे साथ को एक झटके में खत्म देंगे?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×