ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘खइके पान बनारस वाला..’ में बच्चन ने की थी एक बच्चे के डांस की नकल

डायरेक्टर चंद्रा बरोट और प्रोड्यूसर नरीमन ईरानी की फिल्म ‘डॉन’ की रिलीज को 43 साल पूरे हो गए है.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

डायरेक्टर चंद्रा बरोट और प्रोड्यूसर नरीमन ईरानी की फिल्म ‘डॉन’ की रिलीज को 43 साल पूरे हो गए है. यह फिल्म 12 मई, 1978 को रिलीज हुई थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, जीनत अमान, प्राण, कमल कपूर, मैक मोहन, एमबी शेट्टी, ओम शिवपुरी, इफ्तेखार लीड रोल में थे. उस जमाने में यह फिल्म महज 7 लाख रुपए के बजट में तैयार हुई थी और बॉक्सऑफिस पर फिल्म ने 7 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

फिल्म के 43 साल पूरे होने के मौके पर आपको इससे जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताते हैं. यह किस्सा फिल्म के गाने खइके पान बनारस वाला.. से जुड़ा है कम ही लोग जानते हैं कि यह गाना फिल्म पूरी बनने के बाद इसमें जोड़ा गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फिल्म का सुपरहिट गाना ‘खइके पान बनारस वाला..’ का हुक स्टेप अमिताभ बच्चन को अपने बेटे अभिषेक बच्चन से ही मिला था. बेटे अभिषेक को गानों पर डांस करता देख अमिताभ को उनका स्टाइल इतना पसंद आया कि यहीं स्टेप उन्होंने गाने में कॉपी किया. बता दें कि जब ये फिल्म आई थी उस वक्त अभिषेक मात्र 2 साल के थे.  

देव आनंद की फिल्म के लिए लिखा गया था गाना

डॉन फिल्म पूरी होने के बाद गाना 'खइके पान बनारस वाला..' इसमें जोड़ा गया था, पहले यह गाना देव आनंद की फिल्म बनारसी बाबू के लिए था, लेकिन देव आनंद ने इस गाने को फिल्म से हटवा दिया. डॉन फिल्म पूरी होने पर डायरेक्टर ने इसका प्रीमियर रखा, जहां इंडस्ट्री के सभी बड़े स्टार्स आए।

मनोज कुमार ने दी थी सलाह

मनोज कुमार ने इस फिल्म को देखने के बाद डायरेक्टर को सजेशन दिया कि अगर इसमें भागने वाले सीक्वेंस के बाद एक गाना डाल दिया जाए तो ऑडियंस को थोड़ा रिलीफ मिलेगा क्योंकि कहानी काफी कसी हुई है. मनोज कुमार की सलाह के बाद फिल्म की दोबारा एडिटिंग की गई और यह गाना इसमें जोड़ा गया, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुआ.

अमिताभ को खाने पड़े थे 30-40 पान

डॉन के इस गाने की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन 2-3 फिल्मों की और शूटिंग कर रहे थे और उस दौरान उनके पैरों में छाले पड़ गए थे, इस गाने की शूटिंग के लिए वे चाइना क्रीक से महबूब स्टूडियो पहुंचे थे, उन्हें नंगे पैर डांस करना था, लेकिन पैरों में छाले की वजह से चलना भी मुश्किल हो रहा था. ऐसे में उन्हें इंजेक्शन लगाया गया था और इसके बाद इस गाने को शूट किया गया, जिसमें करीब 4-5 दिन लगे थे. इस गाने के लिए अमिताभ को 30-40 पान खाने पड़े थे,

डायलॉग, एक्शन और गाने की वजह से हुई ब्लॉकबस्टर

फिल्म के डायलॉग, एक्शन सीन और गाने की वजह से यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म ने उस वक्त कई रिकॉर्ड तोड़े, लेकिन जब इसकी कहानी उस वक्त के कई सुपरस्टार्स को सुनाई गई तो उन्होंने यह फिल्म करने से मना कर दिया था.

फिल्म के डायरेक्टर चंद्रा बरोट ने एक इंटरव्यू में बताया था कि डॉन की कहानी धर्मेंद्र, जितेंद्र और देव आनंद को सुनाई गई थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. डॉन की कहानी सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखी थी. कल्याणजी-आनंदजी ने फिल्म का संगीत दिया था और गाने अंजान और इंदीवर ने लिखे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×