ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनुराग कश्यप की बेटी को धमकी देने वाले के खिलाफ FIR दर्ज

पीएम मोदी के एक सपोर्टर ने दी थी अनुराग कश्यप की बेटी को धमकी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बेटी को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने FIR दर्ज कराई हैै. अनुराग ने अंबोली पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 504 और 509, और आईटी एक्ट 67 के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. बता दें की लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी की जीत के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने कश्यप की बेटी आलिया को धमकी दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसपर तत्काल कार्रवाई करने पर अनुराग कश्यप ने मुंबई पुलिस का शुक्रिया किया. अनुराग ने लिखा,

सोशल मीडिया के साथ विडंबना ये है कि जब मैं कहता हूं कि अपने एमपी/एमएलए के लिए वोट करें और अपनी समस्याएं उन्हें बताएं, तो वो कहते हैं कि पीएम के लिए वोट करें. जब आप ट्वीट में पीएम को टैग करते हैं, तो वही लोग कहते हैं कि ये उनकी जिम्मेदारी नहीं है.

अनुराग ने मुंबई पुलिस के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और नरेंद्र मोदी को भी शुक्रिया कहा. कश्यप ने लिखा कि एक पिता के तौर पर वो अब ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

लोकसभा चुनावों में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद अनुराग कश्यप ने भी मोदी को जीत की बधाई दी थी. इसी के साथ उन्होंने एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पीएम मोदी से पूछा था कि उनकी बेटी को धमकी देने वाले शख्स से वो कैसे निपटें.

कश्यप ने लिखा था, 'डियर नरेंद्र मोदी सर, आपको जीत के लिए बधाई. सर, हमें यह भी बताएं कि हम आपके उन सपोटर्स से कैसे निपटें, जो इस जीत का जश्न मेरी बेटी को धमकी देते हुए मना रहे हैं, क्योंकि मैं आपका विरोधी हूं?'

पीएम मोदी के एक सपोर्टर ने दी थी अनुराग कश्यप की बेटी को धमकी
पीएम मोदी के एक सपोर्टर ने दी थी अनुराग कश्यप की बेटी को धमकी
(फोटो: स्क्रीनशॉट)

अनुराग कश्यप अक्सर सोशल मीडिया पर मोदी सरकार पर अपनी बेबाक रखते रहे हैं, उनकी आलोचना कुछ मोदी समर्थकों को पसंद नहीं आती है. अनुराग को अक्सर ट्रोल किया जाता है, लेकिन इस बार किसी समर्थक ने सीधे उनकी बेटी को ही निशाना बना दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×