लंबे समय से अगर हम चीनी बॉक्स ऑफिस पर नजर डालें तो बॉलीवुड फिल्में ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि चीन में भी बॉलीवुड की ‘खान तिकड़ी’ का दबदबा है. लेकिन 2017 में रिलीज हुई प्रभास की सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली-2’ ने चीन में रिलीज से पहले ही आमिर खान की दंगल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट शेयर करते हुए ये जानकारी दी है कि बाहुबली-2 2 4 मई को चीन में 7000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है.
रमेश बाला ने बताया है कि बाहुबली-2 ने चीन में प्री-सेल्स और एडवांस बुकिंग में 1 करोड़ 66 लाख की कमाई कर ली है. इन आंकड़ों के मुताबिक, एडवांस बुकिंग के मामले में 4 मई को रिलीज होने वाली ‘बाहुबली-2’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
इसी के साथ बाहुबली ने आमिर खान की ‘दंगल’ का रिकॉर्ड दिया है. ‘दंगल’ को चीन में करीब 7000 स्क्रीन्स मिले थे. लेकिन प्रभास की फिल्म सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ का रिकॉर्ड अभी तक नहीं तोड़ पाई है. फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को चीन में 8000 से ज्यादा स्क्रीन्स मिले थे.
फिल्म ने पहले हफ्ते में ही भारत में 534 करोड़ की कमाई कर ली थी. हिंदी में ‘बाहुबली 2’ ने सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था. पिछले रिकॉर्ड के अनुसार, ‘दंगल’ ने एक हफ्ते में 197.54 करोड़ रुपये और ‘सुल्तान’ ने 229.16 करोड़ कमाए थे. जबकि ‘बाहुबली 2’ ने अपने पहले हफ्ते हिंदी में 247 करोड़ की कमाई की थी.
भारत में फिल्म ‘बाहुबली’ को लेकर ऑडियंस में एक अलग तरह का क्रेज है. रिलीज के बाद ‘बाहुबली-2’ हर रोज नए इतिहास रचे है, ये फिल्म भारत की पहली ऐसी फिल्म बन गई, जिसने कुछ ही दिनों में दुनियाभर में 1000 करोड़ की कमाई कर ली थी.
यह भी पढ़ें: बाहुबली-2 ने रचा इतिहास, 9 दिन में कमा लिए 1000 करोड़
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)