ऋषि कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘102 नॉट आउट’ का लुक पोस्टर जारी किया है. आज सुबह ऋषि कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर फिल्म के इस पोस्टर को शेयर करके लिखा, “बाप कूल बेटा ओल्ड स्कूल..!! 102 नॉट आउट का फर्स्ट लुक. एक पिता और बेटे की असामान्य कहानी.”
फिल्म के इस पोस्टर में ऋषि कपूर एक टूटे हुए अंडे के अंदर बैठे हुए कंफ्यूज लग रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन ब्लू कोट पहने हाथ में लाठी लिए ऋषि कपूर की तरफ इशारा करते हुए हंस रहे हैं. मजे की बात ये है कि इस फिल्म में अमिताभ ने 102 साल के पिता का किरदार निभाया है . ऋषि कपूर ने उनके 75 साल के बेटे बने हुए हैं.
बिग बी और ऋषि कपूर ने आखिरी बार 1991 में फिल्म अजूबा में साथ काम किया था. इससे पहले कपूर एंड संस में ऋषि 90 साल के बुजुर्ग का रोल निभा चुके हैं, जबकि सालों से बिग बी पर्दे पर बुजुर्ग वाले रोल निभाते रहे हैं, लेकिन इस बार परदे पर उनकी उम्र का ग्राफ और बढ़ गया है.
वैसे तो अमिताभ ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं. उनके हर किरदार अलग होते हैं, लेकिन अमिताभ को 102 साल के बुजुर्ग के रूप में देखना वाकई दिलचस्प होगा. साथ ही ऋषि कपूर उनके बेटे के किरदार में जाहिर है जब दो बेहतरीन कलाकार एक साथ होंगे तो फिल्म भी जबरजस्त होगी. इस फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है. ये फिल्म 4 मई को रिलीज हो रही है
[क्विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्लास्टिक प्लेट और चम्मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)